Ghana Helicopter Crash: घाना में हेलीकॉप्टर क्रैश, रक्षा और पर्यावरण मंत्रियों समेत 8 की मौत
Advertisement
trendingNow12870076

Ghana Helicopter Crash: घाना में हेलीकॉप्टर क्रैश, रक्षा और पर्यावरण मंत्रियों समेत 8 की मौत

Ghana Helicopter Crash: घाना में हेलीकॉप्टर हादसे पेश आया है. इस हादसे में 2 मंत्रियों समेत 8 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों पूर्व मंत्री के अलावा नेशनल सिक्योरिटी कोऑर्डिनेटर भी शामिल हैं. हादसा कैसे हुआ अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.

Ghana Helicopter Crash: घाना में हेलीकॉप्टर क्रैश, रक्षा और पर्यावरण मंत्रियों समेत 8 की मौत

Ghana Helicopter Crash:  घाना में हेलीकॉप्टर क्रैश में दो मंत्री, 1 पूर्व मंत्री और नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर समेत 8 लोगों की मौत हो गई है. चीफ ऑफ स्टाफ जूलियस डेबरा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि रक्षा मंत्री एडवर्ड ओमान बोआमाह और पर्यावरण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री इब्राहिम मुर्तला मुहम्मद इस दुर्घटना में मारे गए हैं.

रडार से गायब हुआ हेलीकॉप्टर

मरने वालों में घाना के उप राष्ट्रीय सुरक्षा कोऑर्डिनेटर और पूर्व कृषि मंत्री अल्हाजी मुनिरू मोहम्मद के अलावा सत्तारूढ़ राष्ट्रीय लोकतांत्रिक कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष सैमुअल सरपोंग भी शामिल थे. इससे पहले घाना सशस्त्र बलों ने कहा था कि विमान जिसमें तीन चालक दल और पांच यात्री सवार थे रडार से गायब हो गया था.

आधा झंडा झुकाने का निर्देश

यह विमान राजधानी अकरा से स्थानीय समयानुसार 09:12 बजे उड़ा था और एक राष्ट्रीय कार्यक्रम के लिए ओबुआसी शहर की तरफ जा रहा था. हालांकि यह हादसा कैसे हुआ अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. चीफ ऑफ स्टाफ ने देश के झंडों को आधा झुकाने का निर्देश दिया है. उन्होंने राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा और सरकार की तरफ से 'देश की सेवा में शहीद हुए सैनिकों' के प्रति संवेदना व्यक्त की.

घाना की संसद में का दिलचस्प मंजर, देखिए VIDEO

घाना के बार में जानिए

घाना (Ghana) पश्चिम अफ्रीका का एक लोकतांत्रिक और विकासशील देश है. इसकी राजधानी अक्रा (Accra) है. यहां पर 70 फीसद ईसाई धर्म के मानने वाले और 18 फीसद मुस्लिम लोग रहते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जुलाई की शुरुआत में घाना गए थे. इस दौरान के पीएम मोदी को घाना ने अपने सर्वेच्च सम्मान से नवाजा था. 

About the Author
author img
ताहिर कामरान

पत्रकारिता की रहगुज़र पर क़दम रखते हुए 2015 में एक उर्दू अख़बार से अपने सफ़र का आग़ाज़ किया. उर्दू में दिलचस्पी और अल्फ़ाज़ की मोहब्बत धीरे-धीरे पेशे में ढल गई. उर्दू के बाद हिंदी-पंजाबी अख़बारों म...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;