हवाई हमले, 12 दिनों की जंग, फिर सीजफायर... अब 40 दिनों बाद ईरान ने उठाया ये बड़ा कदम
Advertisement
trendingNow12865626

हवाई हमले, 12 दिनों की जंग, फिर सीजफायर... अब 40 दिनों बाद ईरान ने उठाया ये बड़ा कदम

Iran Lifts All Restrictions: ईरान ने इजरायल को बड़ा तोहफा दिया है और अपने हवाई क्षेत्र पर लगी आखिरी पाबंदियां भी हटा ली हैं. ये पाबंदियां इजरायल के साथ 12 दिनों तक चले संघर्ष की शुरुआत में लगाई गई थीं.

हवाई हमले, 12 दिनों की जंग, फिर सीजफायर... अब 40 दिनों बाद ईरान ने उठाया ये बड़ा कदम

Iran-Israel Relation: ईरान और इजरायल के बीच 13 जून को युद्ध की शुरुआत हुई और फिर दोनों ने एक-दूसरे पर हवाई हमले किए, मिसाइल और ड्रोन बरसाए. 12 दिनों की जंग के बाद 24 जून को दोनों के बीच संघर्षविराम हो गया. अब सीजफायर के एक महीने से ज्यादा समय बीत जाने के बाद ईरान ने इजरायल को बड़ा तोहफा दिया है और अपने हवाई क्षेत्र पर लगी आखिरी पाबंदियां भी हटा ली हैं. ये पाबंदियां इजरायल के साथ 12 दिनों तक चले संघर्ष की शुरुआत में लगाई गई थीं.

सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय सभी उड़ानें पूरी तरह बहाल

ईरान की सिविल एविएशन ऑर्गनाइजेशन (सीएओ) ने अपनी वेबसाइट पर यह जानकारी दी. सीएओ ने कहा कि अब घरेलू और अंतरराष्ट्रीय सभी उड़ानें पहले की तरह पूरी तरह बहाल हो गई हैं. साथ ही यह भी बताया कि तेहरान का मेहराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट अब 24 घंटे काम करेगा. सीएओ ने बयान में कहा, 'अब सभी एयरलाइंस और ट्रैवल एजेंसियां 24 घंटे की फ्लाइट सेवाएं और टिकट बिक्री दोबारा शुरू कर सकती हैं.'

ईरान और इजरायल के बीच कब क्या हुआ?

ईरान ने 13 जून को इजरायली हवाई हमलों के बाद अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया था. यह संघर्ष 24 जून को संघर्षविराम (सीजफायर) के साथ खत्म हुआ. इसके बाद 26 जून से हवाई क्षेत्र को धीरे-धीरे फिर से खोला गया और एयरपोर्ट्स पर सामान्य उड़ानें शुरू हो गईं. 17 जुलाई को सीएओ ने बताया कि सभी एयरपोर्ट्स पूरी तरह से चालू हो चुके हैं; केवल मेहराबाद एयरपोर्ट पर सुबह 4 बजे से शाम 7 बजे तक (स्थानीय समय) ही उड़ानें चल रही थीं. अब यह एयरपोर्ट भी 24 घंटे खुला रहेगा.

ईरान और इजरायल के बीच पूरे संघर्ष की शुरुआत 13 जून को हुई, जब इजरायल ने ईरान के कई इलाकों पर बड़े हवाई हमले किए. इस हमले में ईरान के न्यूक्लियर और मिलिट्री ठिकाने भी शामिल थे. इन हमलों में सीनियर कमांडर, परमाणु वैज्ञानिक और कई नागरिक मारे गए. रिपोर्ट के अनुसार, इसकी जवाबी कार्रवाई में ईरान ने इजरायल पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए. 22 जून को अमेरिकी सेना ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर बमबारी की. इसके जवाब में ईरान ने कतर स्थित अमेरिकी 'अल उदैद एयरबेस' पर हमला किया.

लगातार 12 दिनों तक चले इस युद्ध के बाद 24 जून को ईरान और इजरायल के बीच संघर्षविराम हो गया. उसके बाद ईरान ने अपने हवाई क्षेत्र को धीरे-धीरे दोबारा खोलना शुरू किया. अब जब सभी पाबंदियां हटा दी गई हैं तो ईरान में हवाई सेवाएं पूरी तरह से सामान्य हो गई हैं और यात्री पहले की तरह उड़ानों की बुकिंग कर सकते हैं.
(इनपुट- न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस)

About the Author
author img
सुमित राय

राजनीतिक खबरें लिखने और पढ़ने के अलावा समय निकालकर घूमने का शौक है. खाना बनाने और खाने में मजा आता है. माखनलाल चतुर्वेदी राष्‍ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से जर्नलिज्‍म की मास्‍टर डिग्र...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;