ललित मोदी को उल्टी पड़ गई बाजी... कुछ दिन पहले मिली वनुआतु की नागरिकता हुई रद्द, PM ने दिए आदेश
Advertisement
trendingNow12675386

ललित मोदी को उल्टी पड़ गई बाजी... कुछ दिन पहले मिली वनुआतु की नागरिकता हुई रद्द, PM ने दिए आदेश

भगोड़े ललित मोदी ने भारत को चकमा देने के लिए बड़ी चाल चलते हए वनुआतु की नागरिकता हासिल की थी, लेकिन अब खबर आ रही है कि कुछ दिन पहले मिली उसकी यह नागरिकता रद्द कर दी गई है. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री ने खुद इस बारे में आदेश दिए हैं. 

ललित मोदी को उल्टी पड़ गई बाजी... कुछ दिन पहले मिली वनुआतु की नागरिकता हुई रद्द, PM ने दिए आदेश

Lalit Modi Citizenship: भगोड़े ललित मोदी ने खुद को भारत के शिकंजे से बचाने के लिए बड़ा कदम उठाते हुए वनुआतु देश की सिटिजनशिप हासिल की थी लेकिन अब यह नागरिकता रद्द कर दी गई है. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री जोथम नापत ने खुद आयोग को यह आदेश दिया है कि ललित मोदी को दिया गया वनुआतु का पासपोर्ट कैंसिल कर दिया जाए. सूत्रों ने से मिली जानकारी के मुताबिक पता चला है कि न्यूजीलैंड में भारत की उच्चायुक्त नीता भूषण ने कुछ अन्य द्वीपीय देशों के साथ मिलकर ललित मोदी के वानुअतु का पासपोर्ट रद्द कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

भारतीय एजेंसियां ललित मोदी को आईपीएल प्रमुख के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान करोड़ों रुपये के गबन के आरोपों में खोज रही हैं. ललित मोदी 2010 में भारत छोड़कर लंदन में रहा है. उसने अपना भारतीय पासपोर्ट सरेंडर करने के लिए 7 मार्च को आवेदन दिया. इस बात की पुष्टि भारत के विदेश मंत्रालय (MEA) ने की है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा,'उन्होंने लंदन में भारतीय उच्चायोग में पासपोर्ट सरेंडर करने का आवेदन दिया है. इसे मौजूदा नियमों के मुताबिक जांचा जाएगा. हमें यह भी जानकारी मिली है कि उन्होंने वानुआतु की नागरिकता हासिल कर ली है. भारतीय कानून के तहत हम उनके खिलाफ मामला आगे बढ़ाते रहेंगे.

वानुअतु के बारे में कुछ अन्य जानकारी

वानुअतु ऑस्ट्रेलिया के पूर्व और न्यूजीलैंड के उत्तर में या ऑस्ट्रेलिया और फिजी के बीच में मौजूद है. इसका राजधानी शहर पोर्ट विला है, जो एफाते द्वीप पर स्थित है. वानुअतु एक द्वीपीय देश है जो दक्षिण प्रशांत महासागर में है. यह 83 द्वीपों का एक ग्रुप है, जिनमें से सिर्फ 65 द्वीपों पर लोग रहते हैं. यहां की राष्ट्रीय भाषा बिस्लामा (एक क्रीओल भाषा) है और आधिकारिक भाषाएं बिस्लामा, अंग्रेजी और फ्रेंच हैं.

नागरिकता बेचता है वानुअतु 

वानुअतु की अर्थव्यवस्था खास तौर पर खेती, टूरिज्म, मछली पकड़ने और विदेशी वित्तीय सेवाओं पर आधारित है. कावा (एक पारंपरिक पेय बनाने वाला पौधा) का निर्यात अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. यह देश नागरिकता-निवेश कार्यक्रम (Citizenship-by-Investment) प्रदान करता है, जिससे विदेशी लोग एक तय रकम (लगभग डेढ़ लाख अमेरिकी डॉलर) देकर नागरिकता हासिल कर सकते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक वानुअतु की सरकार के लिए पासपोर्ट बिक्री एक प्रमुख आय स्रोत है.

About the Author
author img
ताहिर कामरान

पत्रकारिता की रहगुज़र पर क़दम रखते हुए 2015 में एक उर्दू अख़बार से अपने सफ़र का आग़ाज़ किया. उर्दू में दिलचस्पी और अल्फ़ाज़ की मोहब्बत धीरे-धीरे पेशे में ढल गई. उर्दू के बाद हिंदी-पंजाबी अख़बारों म...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;