आखिरकार मिल गया 'डायनासोर का कब्रिस्तान’, 1000 मीटर लंबा हड्डियों का समुद्र, खुलेंगे रहस्य
Advertisement
trendingNow12772563

आखिरकार मिल गया 'डायनासोर का कब्रिस्तान’, 1000 मीटर लंबा हड्डियों का समुद्र, खुलेंगे रहस्य

Dinosaur Grave: वैज्ञानिकों का कहना है कि इन डायनासोरों का एक बड़ा झुंड प्रवास पर था. फिर अचानक आई बाढ़ ने उन्हें खत्म कर दिया. उनकी भारी काया और धीमी गति उन्हें बचा नहीं सकी. फिलहाल ये त्रासदी वैज्ञानिकों के लिए ये एक सुनहरा मौका लेकर आई है.

File Demo Photo
File Demo Photo

River of Death in Canada: बहुत ही लंबे समय से दुनिया के वैज्ञानिक डायनासोर को लेकर रिसर्च कर रहे हैं. बीच-बीच में डायनासोरों को लेकर तमाम तरह की जानकारी भी सामने आती है. इसी कड़ी में कनाडा के अल्बर्टा प्रांत के हरे-भरे जंगलों के नीचे छिपा एक बड़ा कब्रिस्तान मिला है. यह डायनासोरों का कब्रिस्तान था. इस जगह को ‘रिवर ऑफ डेथ’ यानी 'मौत की नदी' कहा जाता है. यहां हजारों डायनासोर एक ही झटके में मारे गए थे. वैज्ञानिक मानते हैं कि कोई विनाशकारी घटना इनकी मौत का कारण बनी और अब वैज्ञानिकों की एक टीम इसकी गुत्थी सुलझाने में जुटी है.

डायनासोर की हड्डियां निकल रही..
असल में इंटरनेशनल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाइपस्टोन क्रीक नाम की इस जगह पर प्रोफेसर एमिली बामफोर्थ की अगुआई में खुदाई की जा रही है. जैसे जैसे मिट्टी हटाई जा रही है जमीन से बड़ी संख्या में डायनासोर की हड्डियां निकल रही हैं. खास बात ये है कि यहां एक ही तरह के डायनासोर पैकीराइनोसॉरस की हड्डियां मिली हैं जो ट्राइसेराटॉप्स का रिश्तेदार था. ये जानवर करीब 5 मीटर लंबा और दो टन वजनी होता था.

एक किलोमीटर तक फैली हुई
बताया जा रहा है कि अब तक सिर्फ टेनिस कोर्ट जितनी जमीन की खुदाई हुई है. लेकिन हड्डियों की ये परत करीब एक किलोमीटर तक फैली हुई है. वैज्ञानिकों का मानना है कि ये डायनासोर एक बड़े झुंड में दक्षिण से उत्तर की तरफ गर्मियों के लिए जा रहे थे और तभी कोई बड़ा प्राकृतिक हादसा हुआ. सबूतों के मुताबिक उस दिन अचानक आई बाढ़ ने पूरे झुंड को बहा दिया.

इस इलाके में सिर्फ पैकीराइनोसॉरस नहीं बल्कि और भी विशाल डायनासोर रहते थे. नजदीकी डेडफॉल हिल्स इलाके में खुदाई के बिना ही बड़ी-बड़ी हड्डियां दिखती हैं. जैसे पसलियां दांत और रीढ़ की हड्डी. इनमें से कई हड्डियां एडमॉन्टोसॉरस नाम के डायनासोर की हैं जो करीब 30 फीट लंबा होता था और इसी इलाके में चरता था. इन हड्डियों को पास के म्यूजियम में ले जाकर साफ किया जाता है और उनका अध्ययन किया जाता है.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;