Saudi Arabia Rain Alert: सऊदी अरब में इन दिनों भारी बारिश और बाढ़ का खतरा बना हुआ है. इसको लेकर वहां रहने वाले लोगों के लिए अलर्ट जारी किया गया है.
Trending Photos
Saudi Arabia: सऊदी अरब के लोगों को सावधान रहने की चेतावनी दी गई है. यहां कुदरत का कहर बरपाने वाला है. सऊदी अरब के नागरिक सुरक्षा विभाग का कहना है कि मंगलावर तक मुल्क कई इलाकों में भारी बारिश और बाढ़ का खतरा है. ऐसे में लोगों से अलर्ट रहने के लिए कहा गया है. बता दें कि पिछले कुछ समय में सऊदी अरब में असामान्य रूप से बारिश बढ़ी है. यहां बाढ़ भी आई है.
सऊदी अरब में आपदा
सऊदी अरब एक गर्म देश है. मुख्य तौर पर यहां बारिश अधिक नहीं पड़ती है, हालांकि पिछले कुछ सालों से यहां असामान्य रूप से बारिश और बाढ़ में इजाफा देखा गया है. सऊदी में तेजी से बढ़ती इन घटनाओं ने वहां के नागरिकों के लिए चिंता पैदा कर दी है. माना जा रहा है कि ग्लोबल वॉर्मिंग के कारण वहां इस तरह की घटना हो रही है.
बारिश की आशंका
सऊदी प्रेस एजेंसी की ओर से गुरुवार 1 मई 2025 को एक परामर्श जारी किया गया. इसमें बताया गया कि मक्का में मध्यम से भारी बारिश होने की आशंका है. इस दौरान ओलावृष्टि के साथ तेज हवाएं भी चल सकती हैं. मक्का के अलावा रियाद में भी हल्की से तेज बारिश की संभावना जताई गई है. दक्षिण-पश्चिम में स्थित नजरान में भी हल्की बारिश पड़ सकती है. असीर, अल बहा, मदीना, मध्य कासिम, जजान और हेल समेत पूर्वी प्रांत के पश्चिमी इलाकों और उत्तरी सीमा के कई इलाकों में भी बारिश होने की संभावना है.
लोगों को दी चेतावनी
नागरिक सुरक्षा परामर्श में कहा गया,' निवासियों को जरूरी सावधानी बरतने, बाढ़ के खतरों वाले क्षेत्रों से बचने और कई मीडिया चैनलों के जरिए शेयर किए गए सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करने की सलाह दी जाती है.' बता दें कि सऊदी अरब इससे पहले कई बार प्राकृतिक आपदाओं का सामना कर चुका है. कुछ दिन पहले ही यहां मक्का-मदीना में जोरदार बारिश हुई थी, जिसके चलते पूरे मुल्क में बाढ़ जैसे हालात बन गए थे.