तंग कपड़े, हाई हील्स और कातिलाना मूव्स... रेस्टोरेंट है या कोठा? महिलाओं के डांस पर मचा बवाल
Advertisement
trendingNow12822650

तंग कपड़े, हाई हील्स और कातिलाना मूव्स... रेस्टोरेंट है या कोठा? महिलाओं के डांस पर मचा बवाल

Korea Dance Video: सोशल मीडिया पर डांस के एक वीडियो ने हड़कंप मचा दिया है, कहने को तो यह वीडियो रेस्टोरेंट का है लेकिन कुछ लोग इसका विरोध करते हुए इसकी तुलना कोठे से कर रहे हैं. 

तंग कपड़े, हाई हील्स और कातिलाना मूव्स... रेस्टोरेंट है या कोठा? महिलाओं के डांस पर मचा बवाल

Korea Restaurants Dance: सोशल मीडिया पर डांस का एक वीडियो वायरल हो रहा है. कहने को तो यह वीडियो एक रेस्टोरेंट का है, जिसमें कुछ महिलाएं ग्राहकों के सामने तंग कपड़े पहनकर उत्तेजित करने वाला डांस कर रही हैं. इसको 'टर्मिनल डांस' का नाम दिया गया है. वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल भी मच गया है, जो साउथ कोरिया की राजधानी सियोल का बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि इस तरह का डांस करना महिलाओं के लिए वैश्यवृत्ति करने जैसा है.

उत्तेजित करने वाली हरकतें

'टर्मिनल डांस' एक ऐसा नृत्य है जो हाल ही में सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है. इसमें महिलाओं के जरिए बेहद लचकदार कमर हिलाना, कंधे घुमाना और ग्राहकों को उत्तेजित करने वाली हरकतें करना जैसा शामिल है. जो महिलाएं यह डांस करती हैं वो आम तौर पर तंग कपड़ों के साथ-साथ हाई हील्स या आकर्षक ड्रेस पहने रहती हैं, जिनमें उनके शरीर के आकार उजागर होते हैं.

10 लाख व्यूज पर बोनस

बताया जा रहा है कि यह डांस रेस्टोरेंट में खाना-खाने के लिए आने वाले ग्राहकों के लिए किया जा रहा है. ताकि उनका मनोरंजन हो सके. सियोल के एक लोकप्रिय बारबेक्यू रेस्टोरेंट ‘Gopchang House’ ने हाल ही में एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया है. बात सिर्फ यहीं खत्म नहीं होती, रेस्टोरेंट मैनेजमेंट ने डांस कर रही इन महिला कर्मचारियों यह भी वादा किया है कि अगर वीडियो को 10 लाख व्यूज मिलते हैं तो उन्हें बोनस भी दिया जाएगा.

रेस्टोरेंट या कोठा?

महिलाओं को रेस्टोरेंट में सरेआम मनोरंजन का साधन बनाने देने के चलते सोशल मीडिया पर खूब बवाल मचा हुआ है. यह बहस छिड़ गई है कि क्या ऐसे 'डांस सर्विस' कर्मचारियों पर दबाव डालने का एक तरीका है. इसके अलावा कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि महिलाओं से इस तरह का डांस करवाना और फिर बोनस की शर्त रख देना, उनके लिए वैश्यवृत्ति कराने के जैसा है. यह ना सिर्फ काम करने वाली जगह की मर्यादा को कम कर रहा है, बल्कि महिलाओं की गरिमा के खिलाफ माना जा रहा है. 

TAGS

Trending news

;