Russia Oil: व्हाइट हाउस के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ स्टीफन मिलर ने कहा है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने बहुत स्पष्ट रूप से कहा है कि भारत द्वारा रूस से तेल खरीदकर इस युद्ध का वित्तीय मदद जारी रखना स्वीकार्य नहीं है. मिलर ने भारत पर चीन के साथ गठजोड़ बनाकर काम करने का आरोप लगाया है.
Trending Photos
Donald Trump Tariff: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने के साथ ही रूस से तेल खरीदने पर एक्स्ट्रा टैक्स लगाने की धमकी दी है. इसके बाद से भारत और अमेरिका के रिश्तों में खटास नजर आ रही है. ट्रंप लगातार रूस से तेल ना खरीदने को लेकर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन भारत ने साफ कर दिया कि वह किसी दबाव में नहीं आएगा और रूसी तेल खरीदने को लेकर कोई रोक नहीं लगाई गई है. इसके बाद अब डोनाल्ड ट्रंप के एक शीर्ष सहयोगी ने रूस से तेल खरीदने पर भारत की आलोचना की और मास्को से तेल खरीदकर यूक्रेन के खिलाफ रूसी युद्ध को कथित तौर पर वित्तीय मदद पहुंचाने का आरोप लगाया है.
अब White House के अधिकारी ने दी ये चेतावनी
फॉक्स न्यूज के 'संडे मॉर्निंग फ्यूचर्स' पर एक इंटरव्यू के दौरान व्हाइट हाउस के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ स्टीफन मिलर ने कहा, 'उन्होंने (ट्रंप ने) बहुत स्पष्ट रूप से कहा है कि भारत द्वारा रूस से तेल खरीदकर इस युद्ध का वित्तीय मदद जारी रखना स्वीकार्य नहीं है. मिलर को डोनाल्ड ट्रंप के सबसे प्रभावशाली सहयोगियों में से एक माना जाता है. मिलर की आलोचना को ट्रंप प्रशासन द्वारा हिंद-प्रशांत क्षेत्र में अमेरिका के प्रमुख साझेदारों में से एक के बारे में अब तक की सबसे कड़ी आलोचनाओं में से एक माना जा रहा है.
भारत पर लगाया चीन के साथ गठजोड़ करने का आरोप
ट्रंप के सहयोगी ने रूस से सस्ता तेल खरीदने के भारत के फैसले को आश्चर्यजनक बताया है और इस मामले में भारत पर चीन के साथ गठजोड़ बनाकर काम करने का आरोप लगाया है. रॉयटर्स ने स्टीफन मिलर के हवाले से कहा, 'लोग यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि रूसी तेल खरीदने में भारत मूलतः चीन के साथ जुड़ा हुआ है. यह एक आश्चर्यजनक तथ्य है.' हालांकि, मिलर ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ संबंध 'अत्यंत अच्छे' रहे हैं.
ट्रंप आगबबूला, लेकिन फिर भी रूस से सस्ता तेल खरीद रहा भारत
रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में भारत सरकार के सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से जुर्माने की धमकी के बावजूद भारत अब भी रूस से तेल खरीद रहा है और आगे भी खरीदता रहेगा. ट्रंप ने हाल ही में अमेरिका में आयातित भारतीय उत्पादों पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की थी और रूसी तेल खरीदने वाले देशों को धमकी दी थी कि जब तक रूस, यूक्रेन के साथ युद्धविराम समझौता नहीं कर लेता, तब तक वे अमेरिकी आयात पर 100 प्रतिशत एक्स्ट्रा टैरिफ लगाएंगे.