Double Fire: बाबा वेंगा के जरिए की गई भविष्यवाणियां अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं. हाल ही में उनके जरिए कही गई एक बात को बड़ी भविष्यवाणी से जोड़ा जा रहा है. बाबा वेंगा ने डबल फायर यानी दोहरी आग को लेकर क्या कहा था, चलिए जानते हैं.
Trending Photos
Baba Vanga: पुर्तगाली भविष्यवक्ता बाबा वेंगा की 'डबल फायर' वाली भविष्यवाणी एक बार फिर दुनियाभर में चर्चा का विषय बनी हुई है. 2025 और इससे पहले भी कई बार अपनी भविष्यवाणियों के चलते सही साबित होने वाली बाबा वेंगा ने डबल फायर या दोहरी आग को लेकर क्या कहा था, चलिए जानते हैं इस खबर में.
बाबा वेंगा के जरिए कई गई इस बात को कुछ लोग समझ नहीं पा रहे हैं. कि आखिर बाबा वेंगा अपनी इस बात के जरिए क्या कहना चाहते हैं. चलिए जानते हैं कि बाबा वेंगा के इन शब्दों का क्या मतलब हो सकता है?
कुछ लोगों का मानना है कि बाबा वेंगा अपने इस कथन में चाह रहे हैं कि धरती पर जो जंगल मौजूद हैं उनमें भयंकर आग लग सकती है. साथ ही आसमान में भी कोई बड़ी खगोलीय घटना घट सकती है. इस बारे में सोचें तो 2025 में अमेरिका, कनाडा और यूरोप के जंगलों में भयंकर आग लगी है. इसके अलावा स्पेस एजेंसियों ने भी कई उल्कापिंड को लेकर हैरान करने वाले दावे किए हैं.
इसके अलावा कुछ लोग इसे प्रतीकात्मक भी मान रहे हैं. 'स्वर्ग से आग' का मतलब आत्मिक जागरूकता या किसी दिव्य संकेत से हो सकता है, जबकि 'धरती की आग' का मतलब इंसानों की गलतियां, जैसे युद्ध, पर्यावरण का नुकसान या नैतिक पतन. इसकी वास्तविकता की तरफ देखें तो कई चीजें हमें हकीकत में भी देखने को मिल रही हैं.
अब अगर बाबा वेंगा की भविष्यवाणी से संबंधित घटनाओं पर नजर डालें तो 2025 में कई जंगलों में आग भयंकर आग लग चुकी है. इसके अलावा अंतरिक्ष में सूर्य की गतिविधियों में भी इजाफा हो रहा है. साथ ही वैज्ञानिकों की मानें तो कई उल्कापिंड पृथ्वी के करीब आ रहे हैं. इस तरह की घटनाएं बाबा वेंगा की डबल फायर यानी दोहरी आग वाली बात से मेल खा रही हैं.
1996 में दुनिया को अलविदा कहने वाली बाबा वेंगा आज भी अपनी भविष्यवाणियों के चलते चर्चा में रहती हैं. उनको लेकर कहा जाता है कि उन्होंने 9/11 समेत कई बड़ी भविष्यवाणियों की थीं. हालांकि एक्सपर्ट्स उनकी भविष्यवाणियों को लेकर कहते हैं कि लोग अपनी-अपनी परिस्थिती के हिसाब से उन्हें जोड़कर देखते हैं. उनकी जरिए कुछ भी साफ-साफ नहीं कहा गया, इसीलिए उनकी भविष्यवाणियों के कई घटनाओं से जोड़ना आसान होता है.