Jalore rajasthan Lok Sabha Chunav Result 2024: जालोर-सिरोही लोकसभा सीट पर अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत कांग्रेस के प्रत्याशी हैं. वे 2019 का लोकसभा चुनाव हार गए थे. इस बार उनकी टक्कर भाजपा के लूंबाराम चौधरी से है.
Trending Photos
नई दिल्ली: Jalore rajasthan Lok Sabha Chunav Result 2024: जालोर-सिरोही लोकसभा सीट से कांग्रेस ने राजस्थान के पूर्व CM अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot) को प्रत्याशी बनाया है. भाजपा ने एक साधारण कार्यकर्ता लूंबाराम चौधरी (Lumbaram Choudhary) को टिकट दिया है. लूंबाराम और उनके परिवार की सादगी की चर्चा पूरे देश में हुई.
कौन आगे?
पूर्व CM अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत चुनाव हार गए. लुंबाराम चौधरी चुनाव जीते हैं.
20 साल से कांग्रेस नहीं जीती चुनाव
यहां पर देवासी और क्षत्रिय वोट बैंक निर्णायक भूमिका में है. यहां पर कांग्रेस बीते 20 साल से चुनाव जीत रही है. यानी पिछले चार चुनाव में यहां कांग्रेस नहीं जीती. वैभव गहलोत ने 2019 में जोधपुर से चुनाव लड़ा था, वे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से चुनाव हार गए थे.
इस बार भाजपा ने बदला प्रत्याशी
2019 के लोकसभा चुनाव में यहां से भाजपा के देवजी पटेल 2.61 लाख वोटों से चुनाव जीते थे. यहां पर इस बार कुल वोटर्स की संख्या 22,79,054 है, इनमें 11,98,106 पुरुष वोटर्स और 10,81,398 महिला वोटर्स हैं. जालोर में इस बार 63.17% वोटिंग हुई.