UP Byelection: रिवॉल्वर दिखाकर वोटरों को धमका रहे SHO, अखिलेश ने वीडियो शेयर कर लगाया गंभीर आरोप
Advertisement
trendingNow12522807

UP Byelection: रिवॉल्वर दिखाकर वोटरों को धमका रहे SHO, अखिलेश ने वीडियो शेयर कर लगाया गंभीर आरोप

यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. वहीं मीरापुर सीट पर भी उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. वहीं इस बीच यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है. 

UP Byelection: रिवॉल्वर दिखाकर वोटरों को धमका रहे SHO, अखिलेश ने वीडियो शेयर कर लगाया गंभीर आरोप

नई दिल्लीः यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. वहीं मीरापुर सीट पर भी उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. वहीं इस बीच यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि मीरापुर के ककरौली थाना क्षेत्र के एसएचओ रिवॉल्वर से धमकाकर वोटरों को वोट डालने से रोक रहे हैं. अखिलेश ने चुनाव आयोग से एसएचओ को तुरंत निलंबित करने की मांग की. 

  1. मीरापुर सीट पर हो रहा मतदान
  2. अखिलेश ने शेयर किया वीडियो

 

इससे पहले अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट किया, 'इब्राहीमपुर में वोट डालने से रोकने के लिए महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार एवं भाषा का प्रयोग करनेवाले SHO के खिलाफ तत्काल निलंबन की कार्रवाई हो.'

पांच पुलिसकर्मी निलंबित

इससे पहले यूपी में नौ सीटों पर हो रहे विधानसभा उपचुनाव के बीच कई जगहों से बवाल की खबरें आईं. इसी बीच चुनाव आयोग ने अलग-अलग पांच जिलों में पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि प्रदेश में पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है. इसमें दो कानपुर, दो मुजफ्फरनगर और एक मुरादाबाद के पुलिसकर्मी शामिल हैं.

पुलिसकर्मी नहीं चेक करेंगे आईडी

उन्होंने बताया कि सभी अधिकारियों को पुन: निर्देश दिया गया है कि मतदाताओं की आईडी चेक की जाए. यह आईडी चेक करने का काम पोलिंग बूथ के अंदर मतदान कर्मी करेंगे. बाहर जो पुलिसकर्मी कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगे हैं, उनके द्वारा किसी प्रकार की चेकिंग और किसी को रोका नहीं जाएगा. अगर ऐसी कोई शिकायत आती है और जांच में सही पाया जाएगा तो चुनाव आयोग इसे गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करेगा.

अखिलेश यादव ने उठाए सवाल

बता दें कि नौ सीटों पर चल रहे मतदान के दौरान समाजवादी पार्टी लगातार सोशल मीडिया के जरिए चुनाव आयोग को शिकायत कर रही थी। फिर पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके भाजपा और आयोग पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कई अधिकारियों और पुलिसकर्मियों के नाम भी कोट किए. इसके बाद चुनाव आयोग हरकत में आया और एक्शन लिया.

यह भी पढ़िएः Ind vs Aus: जिस खिलाड़ी से भारतीय सेलेक्टर्स ने फेर लिया मुंह, उनकी तरह खेलना चाहता है ये ऑस्ट्रेलियाई बैटर

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

TAGS

Trending news

;