Dia Mirza को नाम से बुलाती हैं सौतेली बेटी, एक्ट्रेस बोलीं- 'मुझे उम्मीद भी नहीं हैं...'
Advertisement
trendingNow12245991

Dia Mirza को नाम से बुलाती हैं सौतेली बेटी, एक्ट्रेस बोलीं- 'मुझे उम्मीद भी नहीं हैं...'

Dia Mirza: हिंदी सिनेमा की खूबसूरत और टैलेंटेड अदाकार दीया मिर्ज़ा फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं. हाल में ही एक्ट्रेस ने अपने और सौतेली बेटी के बीच बॉन्ड को लेकर खुलकर बात की है.

Dia Mirza को नाम से बुलाती हैं सौतेली बेटी, एक्ट्रेस बोलीं- 'मुझे उम्मीद भी नहीं हैं...'

नई दिल्ली:Dia Mirza: अभिनेत्री दीया मिर्जा ने अपनी दमदार अदाकारी के दम पर लोगों के दिलों में जगह बनाई हैं. अभिनेत्री प्रकृति का भी खास ख्याल रखती हैं. एक्ट्रेस अक्सर पर्यावरण के मुद्दे पर अपनी राय और लोगों को अवेयर करती नजर आती हैं. इन सबके बीच दीया मिर्ज़ा ने खुलासा किया है कि उनकी सौतेली बेटी ने आज कर उन्हें मां कहकर नहीं पुकारा है. 

  1. दीया मिर्ज़ा को मां नहीं कहती हैं समायरा
  2. दिया के साथ दोस्त जैसा है रिश्ता

दीया कहकर बुलाती है सौतेली बेटी

दीया मिर्जा ने साल 2021 में बिजनेसमैन वैभव रेखी संग दूसरी शादी रचाई थी. शादी के कुछ समय बाद मई 2021 में अभिनेत्री ने अपने बेटे अव्यान को जन्म दिया था. बेटे के जन्म से पहले ही दीया मिर्जा वैभव की बेटी की सौतेली मां एक मां बन चुकी थीं. अभिनेत्री वैभव रेखी की बेटी समायरा की दूसरी मां हैं. अब हाल ही में, दीया ने बताया कि समायरा उन्हें मां या मम्मी नहीं कहती हैं.

मुझे ऐसी कोई उम्मीद भी नहीं...

दीया ने कहा, 'समायरा ने आज तक मुझे मां नहीं बुलाया है. मुझे उससे ऐसी कोई उम्मीद भी नहीं है. मुझे उम्मीद नहीं है कि वह मुझे मां या मम्मी बुलाए. उसके पास उसकी एक सगी मां है, जिन्हें वो मां या मम्मी बुलाती है. मुझे वो मेरे नाम से ही बुलाती हैं. उसकी वजह से मेरा बेटा अव्यान भी कई बार मुझे दिया कहकर बुलाता है.'

जब अव्यान ने कहा था मां... 

अभिनेत्री ने उस पल को भी साझा किया, जब उनके बेटे अव्यान ने उन्हें पहली बार मां कहा था. अभिनेत्री ने आगे बताया, ‘मैं अव्यान को गोदी में लेकर बाग में तितलियां दिखा रही थी, तभी अचानक ही उसके मुंह से मां निकला. इत्तेफाकन मेरे पति के इस खूबसूरत पल को कैमरे में कैद कर लिया था.'

ये भी पढ़ें- जब एक साथ 17 हिट फिल्में देकर खुद को भगवान समझने लगे थे Rajesh Khanna, फिर ऐसे टूटा एक्टर का घमंड

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;