Who bought electoral bonds? कुल 333 व्यक्तियों ने ₹358.91 करोड़ की राशि के बॉन्ड खरीदे. उनमें 15 बड़े नाम जिनमें से कई बड़ी कॉर्पोरेट संस्थाओं में महत्वपूर्ण पदों पर हैं. उनका चुनावी बॉन्ड खरीदने का योगदान ₹158.65 करोड़ या कुल का 44.2% है.
Trending Photos
Who bought electoral bonds? भारतीय चुनाव आयोग (ECI) के चुनावी बांड डेटा के खुलासे से पता चलता है कि अप्रैल 2019 और जनवरी 2024 के बीच कुल 333 व्यक्तियों ने ₹358.91 करोड़ की राशि के बॉन्ड खरीदे. IE अखबार की रिपोर्ट में पाया गया कि इन व्यक्तियों में से 15 बड़ी शख्सियतें, जिनमें से कई बड़ी कॉर्पोरेट संस्थाओं में महत्वपूर्ण पदों पर हैं, उनका योगदान ₹158.65 करोड़ या कुल का 44.2% है.
कौन हैं वे 15 लोग?
चुनाव आयोग के रविवार को जारी आंकड़ों से पता चला है कि लॉटरी किंग सैंटियागो मार्टिन का फ्यूचर गेमिंग ₹1,368 करोड़ के चुनावी बॉन्ड का सबसे बड़ा खरीदार था, जिसमें से लगभग 37 प्रतिशत द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) को गया. ये विवरण 12 अप्रैल, 2019 से पहले की अवधि के लिए हैं. इस तिथि के बाद के चुनावी बॉन्ड विवरण पिछले सप्ताह चुनाव आयोग द्वारा सार्वजनिक किए गए थे.
कंपनी ने चुनावी बॉन्ड के जरिए तमिलनाडु की सत्तारूढ़ पार्टी डीएमके को ₹509 करोड़ का दान दिया. एमके स्टालिन के नेतृत्व वाली डीएमके के अन्य प्रमुख दानदाताओं में मेघा इंजीनियरिंग ₹105 करोड़, इंडिया सीमेंट्स ₹14 करोड़ और सन टीवी ₹100 करोड़ शामिल हैं.
चुनाव आयोग ने चुनावी बॉन्ड पर राजनीतिक दलों से प्राप्त डेटा जारी किया, जिसे उसने सीलबंद कवर में सुप्रीम कोर्ट को दिया था.
आंकड़ों से यह भी पता चला है कि 2018 में पेश किए जाने के बाद से भाजपा को इन बांडों के माध्यम से ₹6,986.5 करोड़ की अधिकतम धनराशि प्राप्त हुई, इसके बाद पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस (₹1,397 करोड़), कांग्रेस (₹1,334 करोड़) और बीआरएस (₹1,322 करोड़) का स्थान है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप