Republic Day 2025: रिपब्लिक डे पर फॉलो होते हैं अंग्रेजों के जमाने के ये नियम, जो आज भी जस के तस चले आ रहे!
Advertisement
trendingNow12616018

Republic Day 2025: रिपब्लिक डे पर फॉलो होते हैं अंग्रेजों के जमाने के ये नियम, जो आज भी जस के तस चले आ रहे!

Republic Day Customs: भारत के गणतंत्र दिवस के मौके पर हर साल बड़ा समारोह होता है. इस दिन कर्तव्य पथ पर परेड होती है और कई सारी परंपराओं की पालना भी होती है. चलिए, जानते हैं कि गणतंत्र दिवस के मौके पर कौनसे रिवाज अंग्रेजों के जमाने के हैं.

Republic Day 2025: रिपब्लिक डे पर फॉलो होते हैं अंग्रेजों के जमाने के ये नियम, जो आज भी जस के तस चले आ रहे!

नई दिल्ली: Republic Day Customs: 26 जनवरी, 2025 को देश 76वां गणतंत्र दिवस मनाएगा. इस दिन देश की सेना के तीनों अंग जल, थल और वायु के सैनिक कदमताल करते हुए नजर आते हैं. कर्तव्य पथ पर होने वाली परेड देश के शौर्य और वीरता को दर्शाती है. इस बार के गणतंत्र दिवस पर भी ये देखने को मिलेगी. आजादी के अमृत काल में यह समारोह मनाया जा रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि 26 जनवरी के समारोह में आज भी अंग्रेजों के कुछ नियम फॉलो होते हैं. चलिए, ऐसे कुछ नियमों के बारे में जानते हैं...

  1. 26 जनवरी को भारत का गणतंत्र दिवस
  2. इस दिन कर्तव्य पथ परेड भी होती है

ब्रिटिश शासन के दौरान होती थी परेड 
दरअसल, गणतंत्र दिवस पर शक्ति और ताकत का प्रदर्शन करने का रिवाज अंग्रेजी हुकूमत के समय से चला आ रहा है. अंग्रेजों के जमाने में विशेष समारोह में जो परेड होती थी, उसमें भी दुनिया के सामने वे अपनी ताकत का प्रदर्शन किया करते थे.

प्रमुख को सलामी देने का नियम
भारत में गणतंत्र दिवस के मौके पर देश राष्ट्रपति को सलामी दी जाती है, यह एक महत्वपूर्ण रिवाज है. यह परंपरा अंग्रेजों के समय से ही चली आ रही है, तब गवर्नर-जनरल को सलामी दी जाती थी.

21 तोपों की सलामी का रिवाज
रिपब्लिक डे के अवसर पर 21 तोपों की सलामी दी जाती है. ये रिवाज भी अंग्रेजों के जमाने से जुड़ा हुआ है. भारत ने आजादी मिलने और संविधान लागू होने के बाद भी ये रिवाज़ कायम रखा. अंग्रेज अपने जमाने में कुछ खास मौकों पर 21 तोपों की सलामी दिया करते थे. गणतंत्र दिवस या स्वतंत्रता दिवस के अलावा कुछ अन्य खास मौकों पर भी भारत में सलामी दिए जाने का रिवाज है. अंग्रेजों के शासनकाल में 25 पाउंडर आर्टिलरी से यह सलामी होती थी. फिर इन्हें स्वदेशी तोपों से बदल दिया. 21 तोपों की सलामी के लिए हर 2.25 सेकंड के अंतराल में एक गोला दागा जाता है.

ये भी पढ़ें- Republic Day: जब गणतंत्र दिवस से 15 दिन पहले हुआ प्रधानमंत्री का निधन, फिर देश ने कैसे मनाया था रिपब्लिक डे?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;