वोटर ID कार्ड एक जरूरी और महत्वपूर्ण दस्तावेज, जानें- कैसे डिजिटली डाउनलोड करें?
Advertisement
trendingNow12665877

वोटर ID कार्ड एक जरूरी और महत्वपूर्ण दस्तावेज, जानें- कैसे डिजिटली डाउनलोड करें?

how to download voter id: भारत के चुनाव आयोग ने मतदाताओं को अपना वोटर आईडी कार्ड e-EPIC कार्ड पर डाउनलोड करने की अनुमति देकर एक कदम और आगे बढ़ाया है. इसे वोटर सर्विस पोर्टल या वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से सत्यापित किया जा सकता है और यह पहचान के लिए वैध प्रमाण है.

वोटर ID कार्ड एक जरूरी और महत्वपूर्ण दस्तावेज, जानें- कैसे डिजिटली डाउनलोड करें?

Digital Voter ID card: भारत के बड़ा देश है और तमाम राज्य है. तो कुछ ना कुछ समय में कोई ना कोई चुनाव चलते ही रहते हैं. तो ऐसे में भारत में वोटर आईडी कार्ड बेहद जरूरी है. हालांकि, वोटिंग स्लिप होने के बाद आधार कार्ड से भी वोट डाला जा सकता है, लेकिन वह स्लिप जभी आएगी, जब वोटिंग लिस्ट में नाम हो तो आज हम आपको बताएंगे कि डिजिटल रूप से आप अपना वोटर ID कार्ड कैसे बनवा सकते हैं.

भारत के चुनाव आयोग ने मतदाताओं को अपना वोटर आईडी कार्ड e-EPIC कार्ड पर डाउनलोड करने की अनुमति देकर एक कदम और आगे बढ़ाया है. इसे वोटर सर्विस पोर्टल या वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से सत्यापित किया जा सकता है और यह पहचान के लिए वैध प्रमाण है.

कैसे डाउनलोड करें  e-EPIC कार्ड?
-वोटर सर्विस पोर्टल या वोटर हेल्पलाइन ऐप के जरिए आप  e-EPIC कार्ड निकाल सकते हैं.

-दो तरीके से कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है.

-वोटर सर्विस पोर्टल के जरिए e-EPIC कार्ड डाउनलोड करें.

-Login पर क्लिक करें.

-अपना मोबाइल नंबर, पासवर्ड, कैप्चा और फिर otp के लिए अप्लाई करें.

-पोर्टल पर दर्ज अपना नंबर डालें.

-अब अंत में, 'ई-ईपीआईसी डाउनलोड' पर क्लिक करें और 'फॉर्म रेफरेंस नंबर' या 'ईपीआईसी नंबर' चुनें.

-संबंधित जानकारी भरें, अपना राज्य चुनें और 'सर्च' पर क्लिक करें.

-स्क्रीन पर उपयोगकर्ता की वोटर आईडी की जानकारी दिखाई देगी, इसलिए 'Send OTP' पर क्लिक करें.

-ओटीपी टाइप करें और 'Verify' पर क्लिक करें.

-अपना डिजिटल वोटर आईडी प्राप्त करने के लिए, 'ई-ईपीआईसी डाउनलोड करें' पर क्लिक करें.

-ई-ईपीआईसी कार्ड डाउनलोड करने के लिए वोटर हेल्पलाइन ऐप का उपयोग करें.

-Google Play Store और Apple Store से 'वोटर हेल्पलाइन' ऐप इंस्टॉल करें.

-अब, एप्लिकेशन खोलें और 'पर्सनल वॉल्ट' विकल्प चुनें.

-अपने खाते तक पहुंचने के लिए, 'लॉगिन' पर क्लिक करें और अपना मोबाइल नंबर, पासवर्ड और ओटीपी प्रदान करें.

-आपको अपने ई-ईपीआईसी कार्ड से संबंधित विवरण दिखाई देंगे.

-इसे अपने फोन पर स्टोर करने के लिए 'डाउनलोड' चुनें.

-अपने डिजिलॉकर ई-वोटर आईडी को सुरक्षित रखना.

-आसानी से जानकारी प्राप्त करने के लिए प्रत्येक मतदाता अपने ई-ईपीआईसी कार्ड को अपलोड करके अपने डिजिटल वोटर आईडी को स्टोर करना चुन सकता है, इस प्रकार इसे डिजिलॉकर में स्टोर कर सकता है.

-इससे जब भी जरूरत हो, सुरक्षित और आसान पुनर्प्राप्ति की सुविधा मिलती है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;