भारत के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार एक भारतीय बल्लेबाज ने शतक लगाकर नया रिकॉर्ड बनाया. यह पारी देश के लिए गौरव का क्षण बनी और भारतीय क्रिकेट को आत्मविश्वास से भर देने वाली साबित हुई.
Trending Photos
क्रिकेट भारत में सिर्फ एक खेल नहीं, एक भावना है. जब कोई भारतीय बल्लेबाज शतक लगाता है, तो देशभर में खुशी की लहर दौड़ जाती है. आज हम बड़े-बड़े नामों को जानते हैं जिन्होंने कई शतक लगाए हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे पहला शतक किसने लगाया था? ये बात आज से करीब 90 साल पुरानी है. भारत का क्रिकेट तब अपने शुरुआती दौर में था. उस समय एक भारतीय बल्लेबाज ने वो किया जो पहले कभी किसी ने नहीं किया था.
भारत में खेला गया पहला टेस्ट मैच
साल 1933 में भारत ने पहली बार अपनी धरती पर टेस्ट मैच खेला. यह मैच मुंबई के बॉम्बे जिमखाना ग्राउंड में इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया था. इससे पहले भारत ने कुछ टेस्ट मैच विदेशों में खेले थे, लेकिन यह पहला मौका था जब भारतीय दर्शकों के सामने टेस्ट मैच हुआ. इसी मैच में एक भारतीय बल्लेबाज ने 100 से ज्यादा रन बनाकर इतिहास रच दिया.
किसने लगाया पहला टेस्ट शतक?
इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच में भारत की ओर से लाला अमरनाथ ने 118 रन की पारी खेली थी. यह भारत के टेस्ट क्रिकेट इतिहास का पहला शतक था. उन्होंने इंग्लैंड के तेज और स्पिन गेंदबाजों का डटकर सामना किया और यह पारी खेली. यह शतक सिर्फ व्यक्तिगत रिकॉर्ड नहीं था, बल्कि उस समय भारतीय क्रिकेट के लिए एक बड़ी उपलब्धि थी. इसने यह दिखाया कि भारतीय खिलाड़ी भी टेस्ट क्रिकेट में लंबी पारी खेलने की क्षमता रखते हैं.
लाला अमरनाथ कौन थे?
लाला अमरनाथ भल्ला का जन्म 11 सितंबर 1911 को पंजाब के कपूरथला में हुआ था. वह एक ऑलराउंडर थे. बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी भी करते थे. 1933 में इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाने के बाद लाला अमरनाथ ने भारतीय क्रिकेट में कई अहम योगदान दिए. वह स्वतंत्र भारत के पहले टेस्ट कप्तान भी बने और उन्होंने देश के लिए 24 टेस्ट मैच खेले.