Ind vs SL 1st ODI: भारत और श्रीलंका के बीच आज पहला वनडे मैच खेला जाएगा. मैच दोपहर 2.30 बजे से आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मैच आप कब और कहां देख सकते हैं, भारत बनाम श्रीलंका मुकाबला फ्री में देखने के लिए क्या करें, जानें यहांः
Trending Photos
नई दिल्लीः Ind vs SL 1st ODI: भारत और श्रीलंका के बीच आज यानी 2 अगस्त को पहला वनडे मैच खेला जाएगा. कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली 7 महीने बाद कोई वनडे मैच खेलेंगे जबकि टी20 विश्व कप जीतने के बाद पहली बार मैदान में उतरेंगे. यह मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा और आप इसे कहां फ्री में देख सकते हैं जानिए यहांः
मैच की तारीखः 2 अगस्त 2024
मैच का समयः दोपहर 2.30 बजे
मैच का स्थानः आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो
भारत और श्रीलंका के बीच शुक्रवार दोपहर 2.30 बजे से शुरू होने वाला मुकाबले का प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. आप टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर मैच देख सकते हैं जबकि मोबाइल पर सोनी लिव ऐप पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग होगी. सोनी लिव ऐप पर मैच देखने के लिए आपको सब्सक्रिप्शन प्लान लेना होगा.
भारत और श्रीलंका के बीच होने वाला मुकाबला आप मोबाइल पर फ्री में देख सकते हैं. इसके लिए आपके पास जियो का सिम होना चाहिए. जियो यूजर अपने मोबाइल पर जियो टीवी ऐप डाउनलोड करके मुफ्त में लॉगइन कर सकते हैं. यहां आप भारत बनाम श्रीलंका मैच फ्री में देख सकेंगे.
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद और हर्षित राणा.
श्रीलंका: चरिथ असालंका (कप्तान), कुसल मेंडिस, पथुम निसंका, अविष्का फर्नांडो, निशान मदुष्का, जेनिथ लियानाज, कामिंदु मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, चमिका करुणारत्ने, वनिंदु हसरंगा, महीश तीक्षना, असिथा फर्नांडो, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका, अकिला धनंजय, दुनिथ वेलालगे.
यह भी पढ़िएः Ind vs SL: रोहित शर्मा को गौतम गंभीर को लेकर क्यों करनी पड़ी ये बड़ी अपील, आखिर मामला क्या है?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.