'खाली खोपड़ी में दागी जाएंगी गोलियां!' क्या डोनाल्ड ट्रंप का मर्डर प्लान कर रहा ईरान?
Advertisement
trendingNow12709695

'खाली खोपड़ी में दागी जाएंगी गोलियां!' क्या डोनाल्ड ट्रंप का मर्डर प्लान कर रहा ईरान?

Iran on Donald Trump: ईरान के एक अखबार में सनसनीखेज संपादकीय प्रकाशित हुआ है, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या करने की बात कही गई है. ये अखबार ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई का करीबी माना जाता है. इसके संपादक की नियुक्ति भी खामेनेई द्वारा ही की गई थी.

'खाली खोपड़ी में दागी जाएंगी गोलियां!' क्या डोनाल्ड ट्रंप का मर्डर प्लान कर रहा ईरान?

Iran on Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका के राष्ट्रपति हैं. इस लिहाज से ट्रंप को दुनिया का सबसे ताकतवर राष्ट्रप्रमुख कहा जाए, तो भी कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी. लेकिन ईरान के एक अखबार ने डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की चेतावनी दी है. ये कोई छोटा-मोटा अखबार नहीं, बल्कि ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई का करीबी माना जाता है.

  1. अखबार खामेनेई का करीबी
  2. संपादक भी उन्हीं के नजदीकी

अखबार में क्या लिखा, जिसे पढ़ने के बाद हर कोई हैरान
अयातुल्ला अली खामेनेई के करीबी कट्टरपंथी अखबार कायहान में डोनाल्ड ट्रंप के लिए ये विवादित रिपोर्ट छपी है. अखबार के संपादकीय कॉलम में लिखा गया है, 'वह (ट्रंप) लाइन से हट चुका है. शहीद सुलेमानी की हत्या का बदला लेने के लिए, किसी भी दिन उसकी खाली खोपड़ी में गोलियां मार दी जाएंगी. वह शापित मौत का प्याला पिएगा.' इस विवादित विचार के प्रकाशित होने के बाद से ही ये चर्चा है कि क्या ईरान डोनाल्ड ट्रंप का मर्डर प्लान कर रहा है?

'अमेरिका के नुकसान के लिए भी ट्रंप जिम्मेदार'
कायहान अखबार के के संपादकीय में ट्रंप की टैरिफ नीति की भी आलोचना की गई है. ट्रंप को अमेरिकी अर्थव्यवस्था के 3 ट्रिलियन डॉलर के नुकसान का जिम्मेदार भी बताया गया है. इस पर इजरायली-ईरानी विश्लेषक बेनी सबाती की टिप्पणी भी सामने आई है. उन्होंने कहा है, 'अखबार में प्रकाशित किया गया ने संपादकीय वैश्विक गुस्सा भड़काने और हिंसा को बढ़ावा देने की एक साजिश है. वे चाहते हैं कि कोई ट्रंप की हत्या कर दे.'

अखबार के संपादक की नियुक्ति खामेनेई ने की
यूनाइटेड अगेंस्ट न्यूक्लियर ईरान (UANI) के पॉलिसी डायरेक्टर जेसन ब्रोडस्की ने कहा कि ये कोई नई बात नहीं है, ईरान की ओर से ऐसी चेतावनियां आती रहती हैं. कायहान अखबार लगातार ट्रंप की मौत का आह्वान करता रहता है. इसके संपादक होसैन शरीयतमादारी की नियुक्ति सुप्रीम लीडर खामेनेई ने की थी.

ट्रंप अपने करीबियों को दे चुके ये निर्देश
इससे पहले भी अमेरिकी न्याय विभाग ने उस ईरानी साजिश का खुलासा किया था, जो ट्रंप की हत्या के लिए रची गई थी. ईरान के मीडिया ने ट्रंप की हत्या को दर्शाता हुआ एक एनिमेटेड वीडियो भी रिलीज किया था. तब भी खूब हड़कंप मचा था. खुद ट्रंप तो अपने करीबियों को ये भी कह चुके हैं कि उनकी हत्या होती है तो ईरान को तबाह कर देना है.

क्यों ट्रंप की मौत चाह रहे ईरानी?
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पिछले कार्यकाल में ईरान के मेजर जनरल कासिम सुलेमानी (Qassim Soleimani) को मरवा दिया था. सुलेमानी ईरान के साथ-साथ सीरिया और इराक में लोकप्रिय था. CIA का दावा रहा है कि कासिम सुलेमानी पश्चिमी देशों में इस्लामिक क्रांति लाना चाहता था. वह आतंकियों का समर्थन कर पश्चिमी देशों की सरकारों को अस्थिर करने की साजिश रच रहा था. यही कारण है कि एक हवाई हमले में अमेरिका ने कासिम को मार गिराया. इसके बाद से ही ईरान के लोग ट्रंप की सलामती नहीं चाह रहे.

ये भी पढ़ें- अरब देश चमन रहेंगे या बन जाएंगे शमशान? ट्रंप-नेतन्याहू की मीटिंग में होगा तय, मात्र 48 घंटे शेष...

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Trending news

;