ट्रंप बने 'फूफा', पुतिन से बातचीत बंद! मगर रूस-यूक्रेन की जंग रुकवाने के ये ऑप्शन अब भी खुले
Advertisement
trendingNow12709086

ट्रंप बने 'फूफा', पुतिन से बातचीत बंद! मगर रूस-यूक्रेन की जंग रुकवाने के ये ऑप्शन अब भी खुले

Donald Trump and Putin: रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने सीजफायर का प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया, जिसके बाद से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उनसे नाराज चल रहे हैं. लेकिन यूक्रेन पर रूस के हमले लगातार जारी हैं, ऐसे में यहां के लोग ट्रंप की ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रहे हैं.

ट्रंप बने 'फूफा', पुतिन से बातचीत बंद! मगर रूस-यूक्रेन की जंग रुकवाने के ये ऑप्शन अब भी खुले

Donald Trump and Putin: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान 'रूस-यूक्रेन' रुकवाने का वादा किया था. इसको लेकर ट्रंप ने अपनी ओर से प्रयास भी किए. उन्होंने यूक्रेन पर प्रेशर डाला, राष्ट्रपति जेलेंस्की को हर ओर से घेरा. मगर ऐन वक्त पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ही धोखा दे दिया. इसके बाद से ही ट्रंप पुतिन से नाराज चल रहे हैं. रूस-यूक्रेन युद्ध का रुकना अब एक सपने जैसा हो गया है. हालांकि, अब भी ट्रंप के पास ऐसे विकल्प हैं जो उन्हें पुतिन को कंट्रोल करने की ताकत दे सकते हैं. 

  1. रूस के रवैये से ट्रंप चल रहे नाराज
  2. ट्रंप ने दी थी कड़े प्रतिबंधों की धमकी

पुतिन ने नहीं मानी बात, ट्रंप हुए नाराज
द कीव इंडिपेंडेंट की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, रूस ने अमेरिका और यूक्रेन द्वारा प्रस्तावित 30 दिन के युद्धविराम को अस्वीकार कर दिया था. हालांकि, यूक्रेन ने तो ये युद्धविराम का प्रस्ताव तीन सप्ताह पहले ही मान लिया था. लेकिन रूस ने इसे मानने की बजाय अपनी मांगों की फेहरिस्त पेश कर दी. पुतिन चाहते हैं कि उनके देश पर लगे तमामत तरह के वैश्विक प्रतिबंध हटें. ट्रंप ने रूस के इस रवैये से नाराजगी जताईऔर मॉस्को के खिलाफ अधिक प्रतिबंध लगाने की धमकी दी.

ट्रंप ने दी खोखली धमकियां, नहीं उठाया बड़ा कदम
भले ट्रंप ने रूस को प्रतिबंध लगाने की धमकी दी हो, लेकिन अभी तक उनकी ओर से ऐसा कोई कदम नहीं उठाया गया है. रूसी सेना का यूक्रेन पर कहर निरंतर जारी है. ब्रिटेन की एबरिस्टविद यूनिवर्सिटी में इंटरनेशनल पॉलिटिक्स की प्रोफेसर जेनी मैथर्स ने द कीव इंडिपेंडेंट से कहा, 'ट्रंप ने समय-समय पर रूस के खिलाफ कुछ धमकियां दी हैं, लेकिन अभी तक उन्होंने पुतिन को आंशिक युद्धविराम की शर्तें तय करने की पूरी छूट दी है.' 

ट्रंप ये कदम उठाकर रुकवा सकते हैं युद्ध
मुद्दे की बात ये है कि ट्रंप रूस के सामने ऐसी परिस्थितियां खड़ी कर सकते हैं, जो पुतिन को पीछे हटने पर मजबूर कर सकते हैं. यदि ट्रंप प्रशासन यूक्रेन को अमेरिका द्वारा दी जाने वाले सैन्य मदद में इजाफा कर दे, तो पुतिन के हौसले पस्त हो सकते हैं. पुतिन पर एक तरह का मेंटल प्रेशर बनाया जा सकता है, जिससे उन्हें ये यकीन हो जाए कि वे युद्ध नहीं जीत सकते. इस परिस्थिति में पुतिन शांति बहाली का रास्ता अपना सकते हैं. इसके अलावा, ट्रंप रूस की आर्थिक कमर तोड़ सकते हैं. इसके लिए रूसी तेल खरीदने वाले देशों पर अतिरिक्त शुल्क लगा सकते हैं, जिससे रूस की बिक्री कम होगी और उसे आर्थिक घाटा होगा. रूस की तेल बिक्री पर $60 प्रति बैरल की मौजूदा मूल्य सीमा को सख्ती से लागू किया जा सकता है. अमेरिका रूस के शैडो फ्लीट पर भी प्रतिबंध लगा सकता है. ये कदम उठाने पर पुतिन को झुकाया जा सकता है और युद्ध रुक सकता है.

ये भी पढ़ें- अमेरिका से बाद में निपटेंगे, पहले तुम्हारा हिसाब-किताब करेंगे! किन मुस्लिम देशों पर बिफरा ईरान?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Trending news

;