Sheikh Hasina attacks Muhammad Yunus: शेख हसीना ने अपने समर्थकों से कहा, 'अल्लाह ने मुझे किसी कारण से जीवित रखा है और वह दिन आएगा जब न्याय मिलेगा.'
Trending Photos
Bangladesh Latest Situation: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने मंगलवार को कहा कि वह जल्द ही देश वापस आएंगी. उन्होंने कहा कि अंतरिम सरकार के मुखिया मुहम्मद यूनुस ने बांग्लादेश को 'आतंकवादी देश' बना दिया है. उन्होंने अपने समर्थकों से कहा, 'अल्लाह ने मुझे किसी कारण से जीवित रखा है और वह दिन आएगा जब न्याय मिलेगा.'
उन्होंने अपनी पार्टी अवामी लीग के उन सदस्यों का जिक्र किया, जिन्हें हसीना के सत्ता से बाहर होने के बाद से उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है. हसीना ने यूनुस को बांग्लादेश के लोगों से कभी प्यार न करने वाला बताते हुए कहा, 'उन्होंने ऊंची ब्याज दरों पर छोटी रकम उधार ली और उस पैसे का इस्तेमाल विदेश में शान-शौकत से रहने के लिए किया. हम तब उनके दोगलेपन को नहीं समझ पाए, इसलिए हमने उनकी बहुत मदद की. लेकिन लोगों को कोई फायदा नहीं हुआ. उन्होंने अपने लिए अच्छा किया. फिर सत्ता की लालसा पैदा हुई जो अब बांग्लादेश को जला रही है.'
पिछले साल व्यापक छात्र विद्रोह के बाद हसीना भारत भाग गई थीं, जिसके कारण उनकी सरकार गिर गई थी. उनके पद से हटने के बाद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार बनी. यूनुस पिछले करीब आठ महीने से सत्ता में हैं. बांग्लादेश में इस साल के अंत तक चुनाव होने हैं.
बांग्लादेश अब एक 'आतंकवादी देश' में बदला
अपदस्थ प्रधानमंत्री ने कहा कि दक्षिण-पूर्व एशियाई देश एक 'आतंकवादी देश' में बदल गया है. उन्होंने कहा, 'हमारे नेताओं और कार्यकर्ताओं को इस तरह से मारा जा रहा है, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. अवामी लीग, पुलिस, वकील, पत्रकार, कलाकार, सभी को निशाना बनाया जा रहा है.'
उन्होंने कहा, 'मैंने एक ही दिन में अपने पिता, माता, भाई, सभी को खो दिया. और फिर उन्होंने हमें देश वापस नहीं लौटने दिया. मैं अपनों को खोने का दर्द समझती हूं. अल्लाह मेरी रक्षा करता रहता है, शायद वह मेरे जरिए कुछ अच्छा करवाना चाहता हो. जिन लोगों ने ये अपराध किए हैं, उन्हें सजा मिलनी चाहिए. यह मेरी प्रतिज्ञा है.'
मोदी-यूनुस की मुलाकात
पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हसीना के देश छोड़कर बाहर निकलने के बाद पहली बार यूनुस से मुलाकात की थी. बंगाल की खाड़ी बहु-क्षेत्रीय और तकनीकी सहयोग पहल (BIMSTEC) शिखर सम्मेलन के दौरान हुई 40 मिनट की मुलाकात के दौरान मोदी ने लोकतांत्रिक, स्थिर, शांतिपूर्ण, प्रगतिशील और समावेशी बांग्लादेश के लिए भारत के समर्थन को रेखांकित किया.
मुलाकात में यूनुस ने अपदस्थ बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण और सीमा पर हत्याओं के मुद्दों को उठाया.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.