इजरायली जुल्म से गाजा में अस्पताल बने कब्रगाह; अल-शिफा के बाद अब इस अस्पताल में हमास की सुरंग
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2792321

इजरायली जुल्म से गाजा में अस्पताल बने कब्रगाह; अल-शिफा के बाद अब इस अस्पताल में हमास की सुरंग

Israel Palestine War Update: इजरायल, अक्टूबर 2023 से गाजा पर लगातार हवाई हमले कर रहा है. इजरायली हमलों में अब तक 54 हजार से ज्यादा फिलिस्तानी मारे गए हैं, जबकि यहां 70 फीसदी इंफ्रास्ट्रक्चर नेस्तानाबूद हो चुके हैं. अब इजराइल ने हमास की अहम सुरंग मिलने का दावा किया है और इसकी एक वीडियो जारी की है. 

 

गाजा मे हमास की सुरंग मिलने का दावा
गाजा मे हमास की सुरंग मिलने का दावा

Israel attack on Palestine War Update: इजरायल लगातार गाजा में बमबारी कर रहा है, जिसमें हजारों बेगुनाह की मौत हो चुकी है. मृतकों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. इस बीच इजरायली सेना (IDF) ने दावा किया है कि उन्हें गाजा के खान यूनिस में एक बड़े अस्पताल के नीचे हमास का एक सुरंग नेटवर्क मिला है. इजरायली सेना के मुताबिक, यूरोपीय अस्पताल परिसर के नीचे बनी यह सुरंग हमास के बड़े कमांडरों के लिए कंट्रोल रूम का काम कर रही थी और इजरायली सेना पर हमलों की योजना बनाने में इस्तेमाल होती थी.

IDF ने शनिवार (7 जून) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर एक वीडियो जारी किया, जिसमें एक अंडरग्राउंड ढांचा दिखाया गया है. इसमें कई कमरे हैं जहां हथियार, खुफिया जानकारी से जुड़े दस्तावेज और ऑपरेशन में इस्तेमाल होने वाले उपकरण रखे गए थे. यरूशलम पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, यह वीडियो IDF के 36वें डिवीजन के एक ऑपरेशन के दौरान मिला, जिसमें खुफिया निदेशालय के मार्गदर्शन में गोलानी ब्रिगेड, याहलोम यूनिट और विशेष बलों के सैनिक शामिल थे.

हमास पर लगाए गंभीर आरोप

IDF ने कहा, "गाजा के खान यूनिस में यूरोपीय अस्पताल के नीचे एक अंडरग्राउंड सुरंग मिली है. एक स्पेशल टार्गेटेड ऑपरेशन में IDF सैनिकों ने एक अंडरग्राउंड सुरंग वाले रास्ते का पता लगाया जिसमें कमांड और कंट्रोल रूम, हथियार और अतिरिक्त खुफिया चीजें मिली हैं." यहूदी सेना ने दावा किया कि "हमास गाजा में अस्पतालों को लगातार आतंकवादी उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल कर रहा है, जिससे वे जानबूझकर नागरिकों को खतरे में डाल रहे हैं."

IDF के दावों को कई संस्थाओं ने झुठलाया

इजरायली सेना ने पहले भी गाजा के अस्पतालों के नीचे या अंदर बनी सुरंगों के कई वीडियो जारी किए हैं. उनका दावा है कि ये हमास के विशाल अंडरग्राउंड नेटवर्क का हिस्सा है, जिसका इस्तेमाल सैन्य उद्देश्यों के लिए किया जाता है. 2023 में IDF ने गाजा के सबसे बड़े अस्पताल, अल-शिफा के नीचे हमास की एक सुरंग मिलने का दावा किया था, जिसे अब युद्ध में लगभग पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया है. IDF ने कहा था कि हमास अस्पताल का इस्तेमाल हथियार और कमांड सेंटर छिपाने के लिए करता था. हालांकि, इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन, मेडिकल स्टाफ और फिलिस्तीनी समूह ने इस दावे से इनकार किया था.

इजरायल, गाजा पर 7 अक्टूबर 2023 से लगातार हमले कर रहा है. गाजा स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, इजरायली के क्रूर हमले में अब तक 54 हजार से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें ज्यादातर बच्चे और औरतें शामिल हैं. गाजा में 70 फीसदी इंफ्रास्ट्रक्चर नेस्तानाबूद हो चुके हैं. इजरायली नाकाबंदी की वजह से वैश्विक आर्थिक मदद फिलिस्तीनियों तक नहीं पहुंच पा रही है.

इजरायल ने किया सीजफायर का उल्लंघन

एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नए साल पर इजरायल और हमास अस्थायी संघर्ष विराम पर सहमत हो गए थे, इस दौरान उन्होंने बंधकों और कैदियों की अदला बदली की थी. हालांकि, इजरायन ने संघर्ष विराम तोड़ते हुए बीते मार्च माह से गाजा में पिर से बमबारी शुरू कर दी. गाजा के अधिकारियों के मुताबिक, 18 मार्च को संघर्ष विराम की घोषणा के कुछ ही दिनों बाद इजरायल ने हमले फिर से शुरू कर दिया है, जिसमें कम से कम 4 हजार 402 निर्देष फिलिस्तीनी नागरिक मारे गए हैं.

ये भी पढ़ें: Deoria: बकरा मेरा बच्चा, अल्लाह के लिए खुदको कर रहा कर्बान, बकरीद पर बूढ़े शख्स ने अपने गले पर चलाया छुरा

Trending news

;