Mujahideen Brigade Official Killed: मुजाहिदीन ब्रिगेड के कमांडर को इजराइल ने एक एयरस्ट्राइक में मार दिया है. उसके साथ 30 और लोगों की मौत हुई है. पूरी खबर पढ़ने के लिए स्क्रॉल करें.
Trending Photos
Mujahideen Brigade Official Killed: गाजा पट्टी पर इजरायल के जरिए जारी जंग के दौरान एक बड़ा हमला हुआ, जिसमें मुजाहिदीन ब्रिगेड का एक सीनियर नेता असद अबू शराया (जिले अबू अल-शेख भी कहा जाता था) की हत्या कर दी गई. इस हमले में उसके साथ करीब 30 अन्य लोगों की भी मौत हुई है.
अबू शराया 'पैलेस्टीनियन मुजाहिदीन मूवमेंट' का महासचिव और सह-संस्थापक था. यह संगठन फिलिस्तीन में इजराइल के खिलाफ लगातार हमलावर रहा है. अबू शराया संगठन के सैन्य विंग 'मुजाहिदीन ब्रिगेड्स' का प्रमुख भी रह चुका था. संगठन ने बताया कि इस हमले में अबू शराया का भाई अहमद अबू शराया (अबू फलस्तीन) की भी मौत हुई थी, जो खुद भी संगठन का सीनियर नेता था
मुजाहिदीन ब्रिगेड ने इस हमले को कायराना हत्या बताया और कहा कि अबू शराया एक महान नेता, विचारक और संघर्ष के स्तंभ था. वे इससे पहले कम से कम पांच बार हत्या की कोशिशों से बच चुका था. संगठन का दावा है कि अबू शराया ने गाजा, वेस्ट बैंक और कब्जे वाले इलाकों में इजराइल के खिलाफ कई ऑपरेशन को अंजाम दिया था.
7 अक्टूबर 2023 को जब हमास ने इजराइल पर हमला किया तो उसने इस ऑपरेशन में खास भूमिका निभाई थी. इस ऑपरेशन को "अल-अक्सा तूफान ऑपरेशन" कहा गया था. अबू शराया का काफी बड़ा कुनबा था. जिसमें से 155 लोगों की मौत हो चुकी है. मुजाहिदीन मूवमेंट का कहना है कि वह शराया कि हत्या का बदला जरूर लेगा.
हमास ने इस हमले की निंदा की और उसकी मौत का शोक का इजहार किया साथ ही कहा कि इजरायल के ऐसे जुल्म फिलिस्तीनियों की आज़ादी की जंग को नहीं रोक सकते, बल्कि इससे उनके हौसले और भी मज़बूत होंगे.