भूख, मौत और बर्बादी...फिलिस्तनियों के हालात देख रेड क्रॉस भी आहत, कहा- गाजा है धरती पर नरक
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2788875

भूख, मौत और बर्बादी...फिलिस्तनियों के हालात देख रेड क्रॉस भी आहत, कहा- गाजा है धरती पर नरक

Israel's atrocities on Palestinians: इजराइल लगातार बेगुनाह फिलिस्तीनियों पर बमबारी कर रहा है, जिसमें अब तक 54 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. इजराइल के जुल्म को देखकर रेड क्रॉस समेत दुनिया भर के मानवीय सहायता समूह आहत हैं. ICRC के इंटरनेशनल अध्यक्ष स्पोलजारिक ने इजराइली गुंडागर्दी पर रोक लगाने की मांग की है. 

 

ICRC अध्यक्ष मिरजाना स्पोलजारिक- फाइल फोटो
ICRC अध्यक्ष मिरजाना स्पोलजारिक- फाइल फोटो

ICRC on Israeli Atrocities: इजराइल, 7 अक्टूबर 2023 से लगातार गाजा पर बमबारी कर रहा है. इन हमलों में अब तक 54 हजार से अधिक मारे जा चुके है, जिसमें ज्यादातर औरतें और बच्चे हैं. गाजा में मेडिकल सर्विस चरमरा गई है, आलम यह है कि इजराइल की नाकाबंदी और क्रूर हमलों की वजह से खाने के लाले पड़ गए हैं. फिलिस्तीन के लोग भूख से निढ़ाल हैं. 

गाजा और फिलिस्तीनियों की हालत देखकर रेड क्रॉस के अधिकारी भी आहत हैं. रेड क्रॉस के अंतर्राष्ट्रीय समिति के अध्यक्ष मिरजाना स्पोलजारिक ने कहा है कि गाजा में हालात "धरती पर नरक से भी बदतर" हो चुके हैं. बुधवार (4 जून) को बीबीसी को दिए गए इंटरव्यू में मिरजाना स्पोलजारिक ने कहा, "गाजा में इंसानियत नाकाम हो रही है. वहां जो हो रहा है, उसे देखते हुए हम नहीं रह सकते हैं."

इंटरनेशनल कमेटी ऑफ द रेड क्रॉस (ICRC) एक आलमी तंजीम है, जो युद्धग्रस्त क्षेत्रों में प्रभावित लोगों तक मानवीय सहायता पहुंचाता है. ICRC 300 कर्मचारी गाजा में इजराइली जुल्म के बीच फिलिस्तीनियों की मदद कर रहे हैं.  इसके अलावा राफा में ICRC एक फील्ड हॉस्पिटल चलाता है, जो हाल के दिनों लाशों से भरा हुआ है. इसकी वजह यह है कि इजराइल ने खाने के लिए लाइन में लगी भीड़ पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं, जिसमें कई बेगुनान लोग मारे गए. 
 
ICRC के इंटरनेशनल अध्यक्ष मिरजाना स्पोलजारिक ने कहा, "गाजा में जुल्म की कानूनी स्वीकार्यता, नैतिकता और मानवीय मानकों को पार कर रही है." उन्होंने आगे कहा, "यह सच्चाई है कि हम एक ऐसे देश को देख रहे हैं, जिससे उसकी मानवीय गरिमा पूरी तरह छीन ली गई है. हकीकत में यह हमारे जमीर को झकझोरने वाला है." 

मिरजाना स्पोलजारिक ने दुनिया भर के नेताओं से इस संघर्ष को खत्म करने के लिए और अधिक कोशिश करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि अगर यह संघर्ष नहीं रुका तो इसके नतीजे परेशान करने वाले और खतरनाक होंगे. इसकी आग उनके घरों तक भी पहुंचेगी.

स्पोलजारिक ने कहा, "हर देश को अपनी रक्षा करने का अधिकार है, लेकिन बच्चों का खाना, बेहतर स्वास्थ्य सुविधा और सुरक्षा से महरुम करना का कोई बहाना नहीं हो सकता." उन्होंने आगे कहा, "दुश्मनी के नियम और कानून होते हैं, जिसको संघर्ष में शामिल सभी पक्षों को ऐहतराम करना होता है." 

इजराइल लगातार मजलूम और बेगुनाह फिलिस्तीनियों की हत्या कर रहा है. यहूदी सेना ने हालिया दिनों में गाजा को पूरी तरह से अपने काबू में कर लिया है. इसकी वजह से अब उसके हामी देश भी इजराइल की मुखालिफत करने लगे हैं. बीते माह इजराइल ने प्रभावितों को मदद पहुंचने के लिए नया सिस्टम बनाया है और कुछ जगहों पर फिलिस्तीनी प्रभावितों तक मदद भी पहुंचाई. 

हालांकि, इस दौरान इजराइल ने यूनाइटेड नेशन को दरकिना कर दिया और उनकी जगह पर एक नवगठित अमेरिकी संगठन को इसको चलाने की जिम्मेदारी सौंपी है. गाजा ह्यूमैनिटेरियन फाउंडेशन के जरिये चलाए जा रहे सहायता कामों को तीन जगहों पर बुधवार को रोक दिया था, क्योंकि मौके पर इजराइली गोलीबारी में दर्जनों फिलिस्तीनी मारे गए थे.

ये भी पढ़ें: संभल में 'बुलडोजर राज' का नया वार; रातों-रात ढहा दिया कब्रिस्तान का हिस्सा

 

Trending news

;