Gaza News: अक्टूबर 2023 से अब तक इजरायली हमलों में 57,000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं और करीब 1.35 लाख घायल हुए हैं. गाजा में हालात और भी खराब हो गए हैं. इस बीच सीजफायर को लेकर बड़ा अपडेट आया है.
Trending Photos
Gaza News: इजराइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध को खत्म करने की कोशिशें तेज हो गई हैं. इजराइल जल्द से जल्द इस युद्ध को खत्म करने के मूड में है. क्योंकि गाजा युद्ध में इजराइल को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. इजराइली पीएम ने घोषणा की है कि इजराइल का एक वार्ता दल कतर की राजधानी दोहा जाएगा और युद्ध विराम पर बातचीत करेगा. इस दौरे का मकसद अमेरिका द्वारा प्रस्तावित 60 दिवसीय युद्ध विराम पर वार्ता को आगे बढ़ाना है. यह वार्ता ऐसे समय में हो रही है जब इजरायली सेना ने पिछले 24 घंटों में गाजा पर बमबारी जारी रखी है, जिसमें कम से कम 78 फिलिस्तीनी मारे गए हैं.
नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि प्रधानमंत्री ने "गंभीर और करीबी बातचीत" के लिए कतर में वार्ताकार भेजने को कहा है. हालांकि, इजरायली पक्ष ने यह भी कहा कि हमास द्वारा प्रस्ताव में मांगे गए बदलाव उन्हें स्वीकार्य नहीं हैं. हालांकि, इजरायल ने यह स्पष्ट नहीं किया कि हमास ने किस तरह के बदलावों की मांग की है.
हमास ने रखी है ये शर्त
इससे पहले शुक्रवार को हमास ने कहा था कि उसने अमेरिका की मध्यस्थता वाले युद्ध विराम प्रस्ताव पर "सकारात्मक प्रतिक्रिया" दी है, जिसमें 60 दिन का युद्ध विराम भी शामिल है, जिससे गाजा में जारी उत्पात को रोकने की उम्मीद बढ़ गई है. लेकिन हमास की शर्त यह है कि किसी भी युद्धविराम समझौते में यह गारंटी होनी चाहिए कि इजरायल गाजा पर युद्ध को हमेशा के लिए समाप्त कर देगा. हमास ने यह भी कहा कि वह गंभीरता और तत्परता के साथ वार्ता के नए दौर में शामिल होने के लिए पूरी तरह तैयार है.
क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि अक्टूबर 2023 से अब तक इजरायली हमलों में 57,000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं और करीब 1.35 लाख घायल हुए हैं. गाजा में हालात और भी खराब हो गए हैं. भुखमरी, पानी और दवा की कमी ने मानवीय संकट को और भी गंभीर बना दिया है. अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि कतर में इस वार्ता से युद्ध विराम होगा या हिंसा का यह दौर यूं ही जारी रहेगा.