Gaza: भूख मिटाने निकले थे, कफन में वापस लौटे; शवों की कतारें देख कांप उठेगा दिल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2846728

Gaza: भूख मिटाने निकले थे, कफन में वापस लौटे; शवों की कतारें देख कांप उठेगा दिल

Gaza News: गाजा के खान यूनिस में एक सहायता वितरण स्थल पर इजरायली हमले में कई फिलिस्तीनी मारे गए और घायल हुए. चश्मदीदों के मुताबिक, टैंकों और ड्रोनों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी. पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.

Gaza: भूख मिटाने निकले थे, कफन में वापस लौटे; शवों की कतारें देख कांप उठेगा दिल

Gaza News: गाजा पट्टी में इजरायल लगातार नरसंहार कर रहा है. इस बीच IDF ने पूरे गाजा में भारी तबाही मचा दी है. आज खान यूनिस के नासिर अस्पताल के बाहर भीषण बमबारी की है, जिसमें कम से कम सैकड़ों लोगों की मौत हो गई है. जबकि सैकड़ों लोग जख्मी हुए हैं.  चश्मदीदों के मुताबिक, ये लोग अल-टीना स्ट्रीट स्थित "गाजा मानवीय सहायता फाउंडेशन" से अमेरिकी सहायता लेने आए थे.

उन्होंने बताया कि जैसे ही वे सहायता केंद्र के पास पहुंचे, वहां पहले से ही सीमेंट के ब्लॉक रखे हुए थे और अचानक टैंक उनकी तरफ बढ़ने लगे. लोगों को लगा कि यह व्यवस्था बनाने के लिए किया जा रहा है, लेकिन तभी चारों तरफ से गोलियों की बौछार शुरू हो गई.

मोहम्मद अल-खालिदी नाम के एक शख्स ने कहा कि यह हमला डराने के लिए नहीं, बल्कि लोगों को मारने के इरादे से किया गया था. एक दूसरे चश्मीदीद मोहम्मद अल-बरबारी ने बताया कि वह अपने रिश्तेदार के साथ थे, जो इस हमले में मारे गए. उन्होंने कहा, "यह पहली मौत नहीं है, यह मेरे परिवार का दसवां सदस्य है जो मारा गया. हम थक चुके हैं, हम हर दिन मौत देख रहे हैं."

अस्पताल के बाहर चारों तरफ पड़े थे शव
नासिर अस्पताल के बाहर शवों के चारों ओर रोते-बिलखते लोग जमा हो गए. कई शव थैलों में भरकर लाए गए थे और लोग नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दे रहे थे. गाजा में रहने वाले एक जॉर्डन के नागरिक ने बताया कि उसने अपने बेटे मोनाज़िर इफ़्सिफिस को खो दिया, जो भूख के कारण खाना लेने गया था.

बाप ने खोया बेटा
इस जॉर्डन के नागरिक ने कहा, "मैं एक व्यापारी हूं और पहले मेरी हालत ठीक थी, लेकिन अब भूख के कारण मेरा वज़न 120 किलो से घटकर 85 किलो रह गया है." उसने अपने बेटे का पासपोर्ट दिखाते हुए कहा कि उसका बेटा निर्दोष है और वह सिर्फ़ खाना लेने गया था. इस पूरी घटना ने गाजा की भयावह स्थिति को उजागर कर दिया है, जहां लोग मदद के लिए जाते हैं और वहां से उनके शव वापस आते हैं. खान यूनिस स्थित नासिर अस्पताल इन दिनों न केवल घायलों का, बल्कि मृतकों का भी मूक गवाह बन गया है.

Trending news

;