फिर खून से लाल हुआ गाजा; इजरायली हमले में 33 बेगुनाह फिलिस्तीनियों की मौत
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2828650

फिर खून से लाल हुआ गाजा; इजरायली हमले में 33 बेगुनाह फिलिस्तीनियों की मौत

Israel Airstrike on Gaza: इजरायली की नेतन्याहू सरकार हमास के बहाने लगातार फिलिस्तीनियों का नरसंहार करने में जुटी है. आलाम यह है कि इजरायली हमलों फिलिस्तीन की बड़ी आबादी विस्थापन के लिए मजबूर है और 70 फीसदी से ज्यादा बुनियादी सुविधा खत्म हो गई है.

इजरायल ने फिर गाजा में बेगुनाहों पर बरसाए बम (फाइल फोटो)
इजरायल ने फिर गाजा में बेगुनाहों पर बरसाए बम (फाइल फोटो)

Israel Attack on Gaza: फिलिस्तीन के निहत्थे मासूमों लोगों पर इजरायल लगातार गोलीबारी रहा है. इन हमलों में हजारों लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि गाजा की 75 फीसदी से ज्यादा बुनियादी ढांचे नेस्तानाबूद हो चुके हैं. इतवार (6 जुलाई) को गाजा में यहूदी फौज ने बेगुनाह लोगों पर हवाई हमले किए, जिसमें 33 फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई.

गाजा स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इजरायली हवाई हमलों में 33 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं. दूसरी तरफ इजरायली सेना ने कहा है कि पिछले 24 घंटों में उसने गाजा में 100 से ज्यादा ठिकानों पर हमला किया है. यहूदी फौज गाजा पर हमले ऐसे वक्त में कर रही है, जब इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू वॉशिंगटन जाने की तैयारी कर रहे हैं.

नेतन्याहू व्हाइट हाउस में हमास के साथ सीजफायर पर करने के लिए चर्चा करेंगे. दूसरी तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक प्रस्ताव पेश किया है, जिसमें 60 दिनों के शुरुआती सीजफायर की बात कही गई है. इस प्रस्ताव में हमास के कब्जे में मौजूद कुछ बंधकों को छोड़े जाने के बदले गाजा में मानवीय सहायता बढ़ाने की बात कही गई है.

इजरायल ने दो मकानों पर की बमबारी

गाजा सिटी में दो घरों पर हुए इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 लोग घायल हो गए. यह जानकारी शिफा अस्पताल के निदेशक मोहम्मद अबू सेलमिया ने दी. वहीं, दक्षिण गाजा के मुवासी इलाके में इजरायली हमलों में 13 लोग मारे गए. यहां पर लोग बड़ी संख्या में टेंट में रहते हैं. इसी तरह खान यूनिस में मौजूद नासेर अस्पताल ने बताया कि मरने वालों में 5 लोग एक ही परिवार के थे.

इजरायली फौज का इस क्रूर हमलों को लेकर कोई बयान सामने नहीं आयाह है. हालांकि, इजरायली फौज ने यह जरुर स्वीकर किया है कि उसने 130 जगहों को निशाना बनाया है, जिनमें हमास के नियंत्रण केंद्र, हथियार भंडार और लॉन्चिंग साइटें शामिल थीं. इसमें हमास के मारे जाने की बात भी कही गई.

57,000 से ज्यादा फिलिस्तीनियों का कत्लेआम

इजरायली सरकार फिलिस्तीन के इलाकों पर कब्जा करने के लिए लगातार हमले कर रही है. 7 अक्टूबर 2023 से इजरायल लगातार गाजा में बमबारी कर रहा है. इन हमलों में 57 हजार से ज्यादा बेगुनाह फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है, जिसमे ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के जरिये जारी इन आकंड़ों को संयुक्त राष्ट्र और अन्य संस्थाएं सबसे विश्वसनीय मानती हैं.

सीजफायर पर बातचीत तेज

फिलिस्तीनियों पर इजरायली जुल्म सितम के बीच सीजफायर की कोशिशों में तेजी आई है. नेतन्याहू के कार्यालय ने बताया कि इजरायल अपने एक प्रतिनिधिमंडल को कतर भेज रहा है, जहां हमास से बातचीत होगी. हालांकि, नेतन्याहू सरकार गाजा में अवैध तरीके से जबरन इजरायल का कंट्रोल चाहते है और दूसरी तरफ हमास पर अस्वीकार्य शर्त रखने के आरोप लगा रही है.

नेतन्याहू की सोमवार को ट्रंप से मुलाकात होनी है, लेकिन यह साफ नहीं है कि इससे पहले कोई समझौता होगा या नहीं. हमास की मांग है कि शुरुआती सीजफायर के बाद पूरी तरह जंगबंदी हो और इजरायली सेना गाजा से हटे, जबकि नेतन्याहू सरकार हमास के खात्मे तक लड़ाई जारी रखने पर अड़ी है, बेगुनाह फिलिस्तीनियों का नरसंहार कर रही है.

ये भी पढ़ें: बीबी की शादी से लेकर टका-घोड़ा खेल तक; मुहर्रम पर दिखी हिंदू मुस्लिम विरासत की साझी झलक

Trending news

;