Gaza News: गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, सेना ने जानबूझकर घनी आबादी वाले इलाकों को निशाना बनाया, जहां महिलाएं, बच्चे और बुज़ुर्ग फंसे हुए थे. पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.
Trending Photos
Gaza News: ईरान-इजरायल जंग के बीच नेतन्याहू ने गाजा में मानवता को शर्मसार कर दिया है. आज सुबह से गाजा में IDF भीषण बमबारी कर रहा है और राहत सामाग्री लेने गए फिलिस्तीनियों पर भीषण बमबारी की है, जिसमें कम से कम 43 लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई लोग जख्मी हुए हैं. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है.
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, सेना ने जानबूझकर घनी आबादी वाले इलाकों को निशाना बनाया, जहां महिलाएं, बच्चे और बुज़ुर्ग फंसे हुए थे. इस क्रूर हमले के साथ ही युद्ध में मरने वाले फिलिस्तीनियों की संख्या 56,000 से अधिक पहुंच चुकी है. इजरायल लगातार गाजा में नरसंहार कर रहा है.
20 लोगों की मौत
एक दिन पहले गाजा में इजरायली गोलीबारी में कम से कम 20 लोग मारे गए थे, जिनमें से ज़्यादातर बच्चे और महिलाएं थीं. इन सभी लोगों को खाना खाते समय इजरायली सैनिकों ने गोली मार दी थी. गाजा ह्यूमैनिटेरियन फाउंडेशन (GHF) अमेरिका और इजरायल समर्थित गाजा द्वारा चलाया जाता है. यहीं पर IDF हर दिन लोगों पर गोलीबारी कर रहा है.
'बूचड़खाना बन गया है गाजा'
संयुक्त राष्ट्र ने राहत वितरण के "हथियारीकरण" की निंदा की है. यह हत्याएँ एक और नरसंहार है, जिसमें भूख से मर रहे फिलिस्तीनी लोग भोजन की तलाश में भागते हैं और रास्ते में मौत का सामना करते हैं. आलोचकों का कहना है कि ये वितरण केंद्र राहत के स्थान के बजाय बूचड़खाने बन गए हैं, जहाँ लोग मदद पाने की उम्मीद में अपनी जान गँवा रहे हैं. 27 मई से अब तक, जब से G.H.F. ने राहत सामग्री बांटना शुरू किया, 400 से ज़्यादा फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं