Gaza Ceasefire Deal पर हमास और इजरायल में नहीं बनी बात, अधिकारी का बड़ा दावा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2829658

Gaza Ceasefire Deal पर हमास और इजरायल में नहीं बनी बात, अधिकारी का बड़ा दावा

Gaza Ceasefire Deal: हमास के हमले के बाद से ही इजरायल गाजा में नरसंहार कर रहा है. अब तक 60 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है. जबकि 1.5 लाख से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं. इस बीच बड़ी खबर सामने आई है.

Gaza Ceasefire Deal पर हमास और इजरायल में नहीं बनी बात, अधिकारी का बड़ा दावा

Gaza Ceasefire Deal: गाजा में इजरायल का नरसंहार जारी है. पूरी दुनिया में इस नरसंहार के खिलाफ आवाज उठ रही है लेकिन पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा है. वहीं ट्रंप की पहल पर गाजा में सीजफायर को लेकर फिलिस्तीनियों में जो उम्मीद जगी थी, वह अब खत्म हो गई है. क्योंकि इजरायल और हमास के बीच बातचीत नहीं बन पाई है.

एक फिलिस्तीनी अधिकारी ने बीबीसी को बताया कि युद्ध विराम को लेकर इजरायल और हमास के बीच बातचीत किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी. यह बातचीत कतर की राजधानी दोहा में हुई, जहां दोनों पक्ष अलग-अलग इमारतों में बैठे और बातचीत अप्रत्यक्ष यानी मध्यस्थों के जरिए हुई. करीब साढ़े तीन घंटे तक कतर और मिस्र के मध्यस्थों ने दोनों पक्षों के बीच संदेशों का आदान-प्रदान किया, लेकिन कोई समझौता नहीं हो सका और युद्ध विराम पर कोई प्रगति नहीं हुई.

अधिकारी ने क्या कहा?
अधिकारी ने कहा कि सोमवार को एक बार फिर वार्ता शुरू होने की उम्मीद है. मध्यस्थों ने दोनों पक्षों के बीच बाधाओं और मतभेदों को कम करने के लिए प्रत्येक प्रतिनिधिमंडल के साथ अलग-अलग वार्ता की योजना बनाई है. अप्रत्यक्ष वार्ता ऐसे समय में हो रही है जब इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से मिलने वाशिंगटन जा रहे हैं.

इजरायल की शर्तों पर हो सीजफायर- नेतन्याहू
वहीं, नेतन्याहू ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ होने वाली बैठक बंधकों की रिहाई और गाजा में युद्ध विराम के लिए समझौते की दिशा में प्रगति कर सकती है. उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने वार्ताकारों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे केवल इजरायल की शर्तों पर ही युद्ध विराम समझौता करें.

गाजा में क्या है हालात
गौरतलब है कि हमास के हमले के बाद से ही इजरायल गाजा में नरसंहार कर रहा है. अब तक 60 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है. जबकि 1.5 लाख से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं. साथ ही गाजा की पूरी आबादी घर से बेघर हो चुकी है. अभी भी इजरायल गाजा पर भीषण हवाई हमले कर रहा है. अब फिलिस्तीनी गोली से कम भूख से ज्यादा मर रहे हैं.

Trending news

;