Trump on Gaza Ceasefire: ट्रंप बोले, जल्द होंगे 10 इजराइली बंधक रिहा, सीजफायर की उम्मीद!
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2846200

Trump on Gaza Ceasefire: ट्रंप बोले, जल्द होंगे 10 इजराइली बंधक रिहा, सीजफायर की उम्मीद!

Trump on Gaza Ceasefire: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि जल्द ही 10 इजराइली बंधकों को रिहा किया जाएगा. उनका यह बयान ऐसे वक्त पर आया है जब गाजा में सीजफायर को लेकर बातचीत हो रही है.

Trump on Gaza Ceasefire: ट्रंप बोले, जल्द होंगे 10 इजराइली बंधक रिहा, सीजफायर की उम्मीद!

Trump on Gaza Ceasefire: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि गाजा से जल्द ही 10 और बंधकों को रिहा किया जाएगा. हालांकि उन्होंने इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी. व्हाइट हाउस में सांसदों के साथ डिनर के दौरान ट्रंप ने अपने विशेष दूत स्टीव विटकॉफ़ की कोशिशों की तारीफ करते हुए यह बात कही. 

इजराइल और हमास के बीच बातचीत

इज़राइल और हमास के बीच युद्धविराम को लेकर 6 जुलाई से दोहा में बातचीत चल रही है, जिसमें अमेरिका की ओर से 60 दिन के सीजफायर का प्रस्ताव रखा गया है. ट्रंप ने कहा, "हमने ज्यादातर बंधकों को छुड़ा लिया है. अब 10 और बहुत जल्द रिहा होंगे और उम्मीद है कि ये काम जल्दी पूरा होगा."

ट्रंप को है उम्मीद

पिछले कुछ हफ्तों से ट्रंप लगातार कह रहे हैं कि सीजफायर और बंधकों की रिहाई का समझौता जल्द हो सकता है, लेकिन अब तक कोई ठोस समझौता नहीं हो पाया है. गाजा पर कब्जा करने वाले फिलिस्तीनी आर्म्ड ग्रुप हमास के एक प्रवक्ता ने जुमा वाले दिन कहा था कि संगठन एक अस्थायी सीजफायर के पक्ष में है, लेकिन अगर मौजूदा बातचीत में समझौता नहीं होता है तो वे पूरे पैकेज समझौते की शर्त पर लौट सकते हैं.

58,600 से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत

इस सीजफायर प्रस्ताव के तहत गाजा में बंदी बनाए गए 10 बंधकों को 60 दिनों के अंदर धीरे-धीरे छोड़े जाना है. इसके बदले में इज़राइल कई फलस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा. गाजा की हेल्थ एजेंसी के मुताबिक, इज़राइल के ऑपरेशन में अब तक 58,600 से ज्यादा फलस्तीनियों की मौत हो चुकी है.

वहीं इज़राइली आंकड़ों के अनुसार, इस संघर्ष में करीब 1,650 इज़राइली और विदेशी नागरिक मारे गए हैं, जिनमें से लगभग 1,200 की मौत 7 अक्टूबर 2023 को हमास के दक्षिणी इज़राइल पर हमले में हुई थी.

Trending news

;