क्या गाजा में थम जाएगी इजरायल की हैवानियत! ट्रंप ने दिया सीजफायर को लेकर बड़ा बयान
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2821027

क्या गाजा में थम जाएगी इजरायल की हैवानियत! ट्रंप ने दिया सीजफायर को लेकर बड़ा बयान

Trump on Gaza Ceasefire: इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के सबसे करीबी सलाहकारों में से एक, रॉन डर्मर, इस हफ्ते अमेरिका के वॉशिंगटन जा रहे हैं. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप गाजा सीजफायर को लेकर बड़ा बयान दिया है.

क्या गाजा में थम जाएगी इजरायल की हैवानियत! ट्रंप ने दिया सीजफायर को लेकर बड़ा बयान

Trump on Gaza Ceasefire: गाजा में पिछले दो सालों से युद्ध चल रहा है. एक तरफ सीजफायर की बात हो रही है, वहीं दूसरी तरफ इजरायल गाजा पर भीषण हवाई और जमीनी हमले कर रहा है. इन हमलों में बेगुनाह फिलिस्तीनी मारे जा रहे हैं. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा में सीजफायर को लेकर बड़ी बात कही है. ट्रंप ने कहा कि गाजा में इज़रायल और हमास के बीच चल रहे 20 महीने पुराने युद्ध को खत्म करने के लिए बातचीत में तेजी लाई जाए. उन्होंने सीज़फायर के लिए प्रगति की अपील की है.

हालांकि, लंबे समय से युद्ध झेल रहे कई फिलिस्तीनी अब इस तरह की शांति की बातों पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं. उन्हें डर है कि ये सिर्फ बातें भर हैं और जमीन पर कुछ नहीं बदलेगा. इधर, इज़रायल ने उत्तरी गाजा के कुछ इलाकों के लोगों के लिए एक नया आदेश जारी किया है, जिसमें उन्हें वहां से निकलने को कहा गया है. यानी अब उन इलाकों में रहने वाले लोगों को फिर से अपना घर छोड़ना पड़ेगा. 

अमेरिका के दौरे पर है नेतन्याहू के करीबी
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के सबसे करीबी सलाहकारों में से एक, रॉन डर्मर, इस हफ्ते अमेरिका के वॉशिंगटन जा रहे हैं. वहां वे गाजा युद्ध को रोकने को लेकर बातचीत करेंगे. इसके अलावा खुद प्रधानमंत्री नेतन्याहू भी आने वाले कुछ हफ्तों में अमेरिका की यात्रा कर सकते हैं. इससे यह संकेत मिल रहा है कि शायद जल्द ही किसी समझौते की उम्मीद बन सकती है.

अधिकारी ने क्या कहा?
इजरायल के एक अधिकारी ने बताया कि नेतन्याहू रविवार शाम को अपने सुरक्षा मंत्रिमंडल के साथ बैठक कर रहे हैं, जिसमें गाजा युद्ध को लेकर कुछ योजनाओं पर चर्चा की जा रही है, हालांकि अभी कोई फैसला नहीं हुआ है. इस बीच, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, "गाजा में समझौता करें. बंधकों को वापस लाएं!!!"

इससे पहले भी सीजफायर पर बयान दे चुके हैं ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा था कि अगले हफ्ते तक गाजा युद्ध को रोकने के लिए एक समझौता हो सकता है. इस बात से कुछ लोगों को उम्मीद मिली है कि शायद शांति आ जाए लेकिन कई फिलिस्तीनी लोग इस पर भरोसा नहीं कर रहे हैं. उन्हें लगता है कि इस तरह के वादे पहले भी कई बार किए गए हैं, लेकिन पूरे नहीं हुए. इस साल की शुरुआत में जब ट्रंप ने राष्ट्रपति पद संभाला, तो 8 हफ्तों तक युद्ध विराम रहा था लेकिन इसके बाद इजरायल ने फिर से हमास पर हमला करना शुरू कर दिया क्योंकि वह हमास से नई शर्तें मनवाना चाहता था. 

Trending news

;