धामी सरकार के निशाने पर आलीशान निर्माणाधीन मस्जिद, मीनार की ऊंचाई देख हिला प्रशासन
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2860338

धामी सरकार के निशाने पर आलीशान निर्माणाधीन मस्जिद, मीनार की ऊंचाई देख हिला प्रशासन

Uttarakhand Masjid Controversy: उत्तराखंड में एक और मस्जिद धामी सरकार के निशाने पर है. इस विशाल मस्जिद का निर्माण हरिद्वार जिले में लक्सर तहसील के सुल्तानपुर गांव में हो रहा है. मस्जिद इंतजामिया ने विवाद के बाद खुद मस्जिद का निर्माण कार्य रोक दिया है. लक्सर एसडीएम को मस्जिद निर्माण की जांच सौंपी गई है.

 

हरिद्वार के लक्सर में मस्जिद के मीनार को लेकर विवाद
हरिद्वार के लक्सर में मस्जिद के मीनार को लेकर विवाद

Haridwar Masjid News Today: उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी सरकार ने बीते कुछ माह में 250 से ज्यादा कथित अवैध मदरसों को डिमोलिश कर दिया. इसी तरह 560 से ज्यादा मजार और मस्जिदों के खिलाफ कार्रवाई की गई. प्रदेश सरकार की इस कार्रवाई को लेकर कई तरह के सवाल भी खड़े हो रहे हैं. वहीं, अब हरिद्वार की एक निर्माणाधीन मस्जिद धामी सरकार के निशाने पर आ गई है.  

दरअसल, उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में विशाल मस्जिद का निर्माण हो रहा है. मस्जिद के निर्माण के दौरान इसको लेकर विवाद शुरू हो गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, लक्सर तहसील के सुल्तानपुर गांव में तय मानकों के खिलाफ मस्जिद बन रही. मस्जिद का मामला सामने आते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी हरकत में आ गए. 

बताया जा रहा है कि यह हरिद्वार की सबसे बड़ी मस्जिद हो सकती थी, जिसकी मीनारों की ऊंचाई लगभग 250 फीट तक बनाई जा चुकी थी और पत्थर लगाने का काम भी तेजी से चल रहा था. जैसे ही यह मामला मुख्यमंत्री के संज्ञान में आया, उन्होंने हरिद्वार के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री ने साफ तौर पर कहा कि मस्जिद की जमीन और निर्माण से जुड़े सभी दस्तावेजों की जांच की जाए और जब तक जांच पूरी न हो, निर्माण कार्य को रोका जाए. इसके बाद प्रशासन ने तुरंत निर्माण कार्य पर रोक लगा दी है. मुख्यमंत्री धामी ने पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट भी तलब की है.

हरिद्वार के डीएम मयूर दीक्षित ने बताया कि कुछ दिनों पहले मीडिया के जरिये पता चला था कि लक्सर तहसील के सुल्तानपुर में एक मस्जिद का निर्माण चल रहा है, जिसकी मीनार काफी ऊंची हैं. उन्होंने कहा कि इसके बाद उप जिलाधिकारी को निर्देश दिया गया था कि वह मस्जिद इंतजामिया और स्थानीय निकाय के साथ मिलकर इसकी जांच कर लें और एक मीटिंग भी कर लें.

डीएम मयूर दीक्षित ने बताया कि हालिया दिनों संबंधित अधिकारियों ने मस्दिज इंतजामिया के साथ एक बैठक की. जिसमें इस बात की जांच की गई क्या उनके पास इतनी ऊंची मीनार बनाने की परमिशन है या कोई दूसरे दस्तावेज हैं? उन्होंने बताया कि बैठक के बाद मस्जिद इंतजामिया ने आश्वासन दिया है कि जब तक वे सारे कागजात नहीं दिखाते हैं, निर्माण कार्य नहीं करेंगे. इस मामले में एसडीएम लक्सर सभी कागजों की जांच कर एक रिपोर्ट मुझे भेजेंगे.

ये भी पढ़ें: मां से छीना बच्चा, बहन को उठाया; उइगर मुसलमानों की दर्द बयां करने वाले अब्बास पर चीन का जुल्म

 

Trending news

;