UP Crime News: बलरामपुर में एक बच्चे ने अपने पिता के अत्याचार से इतना तंग आ गया कि उसने धारदार हथियार से हमला कर दिया. परिजनों की मदद से पीड़ित पिता को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इस घटना के बाद आरोपी ने खुद पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है.
Trending Photos
Balrampur News Today: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के तुलसीपुर थाना क्षेत्र के चोरघटिया गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक बेटे ने अपने ही पिता पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे पिता का बायां हाथ पूरी तरह कट गया, जबकि सिर और चेहरे पर भी गंभीर चोटें आईं.
पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में बेटे ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं, जिसमें उसने अपने पिता पर लगातार अत्याचार करने और भीख मांगने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है. यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.
यह घटना 28 जुलाई की रात की है, जब चोरघटिया निवासी मोहरम अली अपने घर की छत पर सो रहे थे. देर रात उन पर धारदार हथियार से हमला किया गया. हमले में उनका बायां पंजा कटकर अलग हो गया और सिर, चेहरे पर भी गंभीर चोटें आईं. शोर सुनकर आसपास के लोग जाग गए और घायल मोहरम अली को गंभीर हालत में आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया.
घटना की सूचना मिलने पर पीड़ित के छोटे भाई अब्दुल सलाम ने अज्ञात शख्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिस पर तुलसीपुर थाने में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 118(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी थी, तभी एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ.
घटना के अगले दिन पीड़ित मोहरम अली का बड़ा बेटा आजाद खुद तुलसीपुर थाने पहुंचा और पुलिस को बताया कि उसी ने अपने पिता पर हमला किया था. उसने पुलिस के सामने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसने जान से मारने की नीयत से बोगदा (चॉपर) से हमला किया था और वारदात के बाद हथियार को घर के पीछे छिपा दिया था. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल किया गया चॉपर बरामद कर लिया है और आरोपी आजाद को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
मामले पर जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय ने बताया कि पुलिस पूछताछ में आजाद ने जो बातें बताईं, वे बेहद चौंकाने वाली थीं. आजाद ने बताया कि वह और उसका छोटा भाई शहजाद कई सालों से अपने पिता के अत्याचारों से परेशान थे. मोहरम अली शराब पीने का आदी है और अक्सर नशे में दोनों बेटों को पीटता, गालियां देता है और उनकी कमाई जबरन छीन लेता था.
आजाद ने बताया कि वह 6 से 7 साल पहले मुंबई चला गया था ताकि पिता से दूर रहकर कुछ पैसे कमा सके, लेकिन जब भी वह पैसे भेजता या लेकर आता, पिता उसे जबरदस्ती मार-पीट कर छीन लेता था. सबसे दर्दनाक बात यह थी कि मोहरम अली अपने बेटों को मस्जिद और मजारों पर भीख मांगने के लिए मजबूर करता था. आजाद ने बताया कि उसके दोस्तों और समाज के लोगों ने उसे और उसके भाई को भिखारी कहना शुरू कर दिया था, जिससे वह मानसिक रूप से पूरी तरह टूट चुका था.
आजाद ने कबूल किया कि उसने अपने पिता को मारने की योजना पहले ही बना ली थी. मुंबई से लौटते समय उसने कबाड़ से एक धारदार बोगदा (चॉपर) खरीदा और घर आकर मौके का इंतजार करने लगा. घटना की रात उसने देखा कि उसका पिता छत पर अकेला सो रहा है, तो वह चुपचाप सीढ़ियों से ऊपर गया और अचानक चॉपर से हमला कर दिया.
हमला करने के बाद वह छत से नीचे कूदा और हथियार को घर के पीछे छिपाकर भाग गया. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल धारदार हथियार भी बरामद कर लिया है. आरोपी को न्यायालय के आदेश के बाद जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: मां से छीना बच्चा, बहन को उठाया; उइगर मुसलमानों की दर्द बयां करने वाले अब्बास पर चीन का जुल्म