Earthquake in Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर में देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की वजह से कई जगहों पर लोग घरों से बाहर हो गए, उनके जहन में साल 2005 में आए भूंकप के तेज झटकों की याद ताजा हो गई है. इस भूकंप का केंद्र पाकिस्तान था.
Trending Photos
Jammu Kashmir News Today: जम्मू कश्मीर में शनिवार (12 अप्रैल) को भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.8 मापी गई, इसका केंद्र पाकिस्तान था. इस घटना में किसी भी तरह के जान माल के नुकसान की खबर नहीं है. MET विभाग के निदेशक मुख्तार अहमद ने मीडिया को बताया कि भारतीय समयनुसार दोपहर 1 बजे तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 5.8 थी.
मौसम विभाग के निदेशक मुख्तार अहमद के मुताबिक, भूकंप का केंद्र पाकिस्तान में था. इसका केंद्र जमीन की सतह से 10 किलोमीटर अंदर था. इसके हल्के झटके जम्मू कश्मीर में भी महसूस किए गए. भूकंप की वजह से कई जगहों पर लोग घरों से बाहर आ गए. कश्मीर घाटी को भूकंप संभावित क्षेत्रों में गिना जाता है. इससे पहले यहां पर भूकंप से भारी तबाही हो चुकी है.
बता दें, इससे पहले जम्मू कश्मीर में 8 अक्टूबर 2005 को तड़के सुबह भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 7.6 मापी गई थी. इसका केंद्र पाकिस्तानी के अवैध कब्जे वाले क्षेत्र मुजफ्फराबाद में था. इस भूकंप में जान माल की भारी तबाही हुई थी. एलओसी के दोनों तरफ भूकंप से लगभग 80 हजार से ज्यादा लोग मारे गए थे.
साल 2005 में आए भूकंप के झटके अफगानिस्तान, ताजिकिस्तान, भारत और शिनजियांग में भी महसूस किए गए थे. इस भूकंप से हुई भारी तबाही की वजह जबरदस्त अपथ्रस्ट (ऊर्ध्वाधर दबाव) को माना जाता है. हालांकि तीव्रता के लिहाज से यह इस क्षेत्र में आया सबसे बड़ा भूकंप नहीं था, लेकिन 2005 का यह भूकंप सबसे जानलेवा माना जाता है, जिसने 1935 के क्वेटा भूकंप को भी पीछे छोड़ दिया. यह उस दशक की पांचवीं सबसे खतरनाक और भयावह प्राकृतिक आपदा थी.
मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक, ऑफिशियल डेटा के मुताबिक, पाकिस्तान में इस भूकंप से मरने वालों की संख्या 73 हजार 276 से 87 हजार 350 के बीच थी, जबकि कुछ सोर्सेज का मानना है कि यह संख्या एक लाख से भी अधिक थी. इस भयावह प्राकृतिक आपदा को याद कर लोग आज भी सिहर उठते हैं.
भारत में इस भूकंप में 1,360 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 6,266 लोग घायल हो गए थे. इसके अलावा अफगानिस्तान में चार लोगों की मौत हुई थी. इस आपदा में करीब 35 लाख लोग बेघर हो गए थे और लगभग 1 लाख 38 हजार लोग घायल हुए थे.
मुस्लिम माइनॉरिटी की ऐसी ही खबरों के लिए विजिट करें https://zeenews.india.com/hindi/zeesalaam