देशभर में अदा की गई ईद की नमाज, मस्जिदों और ईदगाहों में उमड़ी नमाजियों की भीड़
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2700651

देशभर में अदा की गई ईद की नमाज, मस्जिदों और ईदगाहों में उमड़ी नमाजियों की भीड़

Eid-ul-Fitr 2025: दिल्ली की जामा मस्जिद, लखनऊ की टीले वाली मस्जिद, भोपाल की ताजुल मसाजिद और मुंबई की हाजी अली दरगाह जैसी जगहों पर हजारों की संख्या में लोग नमाज अदा करने पहुंचे.

देशभर में अदा की गई ईद की नमाज, मस्जिदों और ईदगाहों में उमड़ी नमाजियों की भीड़

Eid-ul-Fitr 2025: देशभर में मुसलमानों ने ईद-उल-फितर का त्योहार बड़े उत्साह और भाईचारे के साथ मनाया गया है. देश की राजधानी में मौजूद जामा मस्जिद में सुबह 06:45 बजे ईद की नमाज अदा की गई है. नमाज पढ़ने के बाद लोग एक दूसरे को गले लगाकर बधाई दी है. वहीं, यूपी में भी सभी जगहों पर शांतिपूर्ण तरीके से ईद की नमाज पढ़ी गई है. साथ ही मेरठ और संभल में भी ईद की नमाज अदा की गई है. इसके साथ ही देश के सभी राज्यों में ईद की नमाज पढ़ी गई है. मस्जिदों और ईदगाहों में हजारों लोगों ने विशेष नमाज अदा की और एक-दूसरे को गले मिलकर ‘ईद मुबारक’ कहा

मस्जिदों और ईदगाहों में उमड़ी भीड़
ईद की सुबह मुस्लिम समुदाय के लोग नए कपड़े पहनकर मस्जिदों और ईदगाहों में पहुंचे. दिल्ली की जामा मस्जिद, लखनऊ की टीले वाली मस्जिद, भोपाल की ताजुल मसाजिद और मुंबई की हाजी अली दरगाह जैसी जगहों पर हजारों की संख्या में लोग नमाज अदा करने पहुंचे. ईद की नमाज के बाद सभी ने अल्लाह से अमन-शांति की दुआ मांगी और गरीबों को दान (फितरा) दिया. इस दिन का सबसे अहम हिस्सा होता है सदका-ए-फितर, जिसमें जरूरतमंदों की मदद की जाती है.

बाजारों में रही रौनक
ईद से पहले बाजारों में खूब चहल-पहल देखी गई. लोग नए कपड़े, मिठाइयां और सेवइयां खरीदते नजर आए. दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, कोलकाता, हैदराबाद और जयपुर जैसे शहरों के बाजारों में खास रौनक रही. छोटे बच्चों ने ईद पर नई ड्रेस और खिलौने खरीदने की जिद की, तो बड़ों ने इत्र, टोपी और कुर्ते खरीदेय

घर-घर बनी स्वादिष्ट सेवइयां
ईद का जश्न खाने-पीने के बिना अधूरा होता है. हर घर में मीठी सेवइयां, बिरयानी, कबाब और शीर खुरमा जैसे खास पकवान बनाए गए. लोग एक-दूसरे के घर जाकर ईद की बधाइयां देने के साथ स्वादिष्ट पकवानों का आनंद लेते नजर आए.

नेताओं ने दी शुभकामनाएं
देश के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को ईद की बधाई दी. प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, "ईद-उल-फितर सभी के जीवन में शांति, समृद्धि और भाईचारे का संदेश लेकर आए." उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी शुभकामनाएं दीं.

Trending news

;