Gaza: 5 साल के लिए सीजफायर और सभी बंधकों की रिहाई; हमास हुआ तैयार
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2732285

Gaza: 5 साल के लिए सीजफायर और सभी बंधकों की रिहाई; हमास हुआ तैयार

Gaza Ceasefire: हमास ने इजराइल के सामने सीजफायर के लिए एक प्रस्ताव रखा है. जिसके मुताबिक पांच साल के सीजफायर के बदले में सभी बंधकों की अदला-बदली की बात कही गई है.

Gaza: 5 साल के लिए सीजफायर और सभी बंधकों की रिहाई; हमास हुआ तैयार

Gaza Ceasefire: गाजा में जारी जंग को खत्म करने के लिए हमास पूरी तरह से तैयार हो गया है.  शनिवार को संगठन ने कहा कि वह सभी बंधकों की रिहाई और पांच साल के सीज़फायर के लिए तैयार है. हमास के अधिकारियों ने काहिरा में मिस्र के मीडिएटर्स के साथ इस बारे में बातचीत की है. 

गाजा में सीजफायर

लगभग आठ हफ्तों से जारी इजरायल के राहत नाकाबंदी के कारण अब गाजा में भोजन और दवाओं की भारी कमी हो गई है. एक हमास अधिकारी ने एएफपी से बात करते हुए कहा कि हम एक ही बार में सभी बंधकों के बदले कैदियों की अदला-बदली और पांच साल के सीजफायर के लिए तैयार हैं."

इजराइल ने रखा था ये प्रस्ताव

इससे पहले, इजरायल ने एक प्रस्ताव रखा था जिसमें 45 दिन का सीज़फायर हो  और 10 ज़िंदा बंधकों की रिहाई की जाए, लेकिन हमास ने इसे ठुकरा दिया था. हमास ने एक समझौते  की मांग की थी जिसमें जंग पूरी तरह से खत्म हो, इजरायली सेना गाजा से पूरी तरह हटे और मानवीय सहायता बढ़ाई जाए.

जंग को खत्म करने पर रहेंगे अड़िग

हमास का कहना है कि इस बार वे सीजफायर खत्म करने और अंतरराष्ट्रीय गारंटी की मांग पर अडिग रहेंगेय हमास के सीनियर नेता महमूद मरदावी ने कहा कि अगर केवल आंशिक समझौता होगा तो इजरायल फिर से जंग शुरू कर सकता है, लेकिन अगर पूरा और ठोस समझौता होगा तो ऐसा नहीं कर पाएगा.

हम नहीं छोड़ेंगे हथियार

हमास के वरिष्ठ नेता ओसामा हमदान ने भी कहा कि "अगर प्रस्ताव में जंग का पूरा और स्थायी अंत नहीं होगा, तो हम उसे कबूल नहीं करेंगे." उन्होंने यह भी दोहराया कि जब तक “कब्जा” बना रहेगा, वे अपने हथियार नहीं छोड़ेंगे. बता दें, गाजा में अब तक  51 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. मरने वालों में औरते और बच्चों की तादाद काफी ज्यादा है.

Trending news

;