Chhangur Baba Case: छांगुर बाबा केस में बड़ी कार्रवाई हुई है. प्रशासन ने क्राइम ब्रांच हेड ब्दुल रहमान सिद्दीकी को सस्पेंड कर दिया है. उन पर गंभीर आरोप लगे हैं. पूरी खबर पढ़ने के लिए स्क्रॉल करें
Trending Photos
Chhangur Baba Case: छांगुर बाबा कैस में गाजियाबाद के क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है. आरोप है कि इंस्पेक्टर ने शिकायत दर्ज करने गई पीड़िता के परिजनों को धमकाया. सस्पेंड हुए अब्दुल रहमान सिद्दीकी गाजियाबाद कमिश्नरेट में क्राइम ब्रांच के हेड थे.
दरअसल, मेरठ से 2019 में एक लड़की गायब हुई थी. उसका धर्मांतरण कराने की कोशिश की गई. इस मामले को लेकर परिजन जब थाने पहुंचे तो उन्हें धमकाया गया और चुप रहने की धमकी दी गई. इस मामले में परिवार ने अब्दुल रहमान सिद्दीकी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद जांच बैठी और पुलिस आयुक्त जे रविंदर गौड ने उन्हें सस्पेंड कर दिया.
मनी लॉन्ड्रिंग केस में बड़ी खुलासा
उधर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार को एक मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कई जगहों पर छापेमारी की थी. जांच एजेंसी ने बलरामपुर, लखनऊ और मुंबई में कुल 15 जगहों पर छापे मारे. यह छापेमारी छंगुर बाबा उर्फ जलालुद्दीन शाह, उनके करीबी सहयोगी नवीन रोहरा और अन्य लोगों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग केस में की गई.
छंगुर बाबा पर यह भी आरोप है कि उन्होंने अवैध तरीके से धन को बदला, विदेशों से फंड मंगवाया और ऐसे कामों में शामिल रहे जो देश की सुरक्षा के लिए खतरा बन सकते हैं. ईडी ने यह कार्रवाई 'धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) 2002' के तहत की थी.
ईडी के बयान में कहा गया है, "तलाशी अभियान के दौरान, विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए और उन्हें जब्त कर लिया गया, जिससे विदेशों से धन प्राप्त होने और अचल संपत्तियां हासिल करने के लिए विभिन्न व्यक्तियों को उनके हस्तांतरण का संकेत मिलता है."