गिद्धों की तरह भूखे लोगों पर IDF कर रही हमला, मानवीय सहायता लेने गए इतने लोगों की हत्या
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2853448

गिद्धों की तरह भूखे लोगों पर IDF कर रही हमला, मानवीय सहायता लेने गए इतने लोगों की हत्या

Gaza News: गाजा में लगभग 2 महीने के भीतर मानवीय सहायता लेने गए 1 हजार से ज्यादा लोगों की इजरायली सेना ने हत्या कर दी है. मानवीय सहायता के लिए लाइन में खड़े निहत्थे गाजावासियों पर इजरायली सेना गोलीबारी करके एक साथ दर्जनों लोगों की हत्या कर देती है. पूरी खबर जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें. 

 

गिद्धों की तरह भूखे लोगों पर IDF कर रही हमला, मानवीय सहायता लेने गए इतने लोगों की हत्या

Gaza News: गाजा में इजरायली हमले की वजह से भुखमरी की हालात उत्पन्न हो सकती है. गाजा के लोग पूरी तरह मानवीय सहायता पर निर्भर हैं. गाजा में UN को मानवीय सहायता वितरण करने से रोक दिया गया और इजरायल ने इस काम को अपने हाथों में ले लिया. गाजा में अमेरिका और इजरायल की मदद से गाजा ह्यूमैनिटेरियन फाउंडेशन (GHF) नाम की एक संगठन मानवीय सहायता वितरण कर रही है. 

अब UN के ह्यूमन राइट ऑफिस के प्रवक्ता ने दावा किया है कि जब से गाजा में इस संगठन के जरिए मानवीय सहायता वितरित की जा रही है, उस वक्त से अबतक 1 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. इन लोगों की मौत मानवीय सहायता केंद्र पर हुई है. 

मानवीय सहायता लेने गए लोगों पर हमला
दरअसल, 26 मई 2025 से गाजा में GHF के कार्यकर्ताओं के जरिए मानवीय सहायता वितरित की जा रही है. GHF को यह काम सौंपने से पहले इजरायली सरकार ने दो महीने तक गाजा में मानवीय सहायता जाने पर प्रतिबंध लगा दिया था, जिससे गाजा में भुखमरी बढ़ रही थी. GHF के जरिए गाजा में मानवीय सहायता वितरित तो की जा रही है, लेकिन इस दौरान इजरायली फौज मानवीय सहायता लेने आए लोगों पर गोलीबारी करती है. 

भुखमरी के शिकार फिलिस्तीनियों पर IDF की भारी गोलीबारी
संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार ऑफिस के प्रवक्ता ने कहा कि 26 मई से 21 जुलाई तक 1 हजार 45 लोगों की मौत हो गई है. भूखे गाजावासी मानवीय सहायता लेने जाते हैं. इस दौरान इजरायली फौजियों ने गोलीबारी करके इन लोगों की हत्या कर देते हैं. मानवीय सहायता लेने गए लोगों पर हमले की खबर आए दिन आते रहती हैं, लेकिन इन हमले के दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.

73 मासूम फिलिस्तीनियों को उतारा मौत के घाट
वहीं, इससे पहले 20 जुलाई को इजरायली सेना ने गाजा पट्टी में भारी बमबारी की थी. इस बमबारी में खाने की लाइन में खड़े कई मासूम फ़िलिस्तीनियों की जान चली गई. नेतन्याहू की फौज बेरहमी से 73 लोगों की हत्या कर दी. जबकि, इस हमले में 150 से ज़्यादा लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. 

 मुस्लिम माइनॉरिटी की ऐसी ही खबरों के लिए विजिट करें https://zeenews.india.com/hindi/zeesalaam

 

Trending news

;