Gaza में 82 से ज्यादा मौतें, 38 लोगों को खाना लेने के दौरान उतारा मौत के घाट
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2825247

Gaza में 82 से ज्यादा मौतें, 38 लोगों को खाना लेने के दौरान उतारा मौत के घाट

Gaza News: गाजा में हालात संजीदा बने हुए हैं. इजराइली सेना अपनी मनमानी कर रही है. बीते रोज सेना ने 82 लोगों को मौत के घाट उतारा है. पूरी खबर पढ़ने के लिए स्क्रॉल करें.

Gaza में 82 से ज्यादा मौतें, 38 लोगों को खाना लेने के दौरान उतारा मौत के घाट

Gaza News: गुरुवार को गाज़ा के अस्पतालों और हेल्थ मिनिस्ट्री ने बताया कि बीती रात हवाई हमलों और गोलीबारी में 82 फिलिस्तीनियों की मौत हुई है. इनमें से 38 लोगों की मौत उस वक्त हुई जब वे ज़रूरी मानवीय मदद (ह्यूमैनिटेरियन एड) लेने की कोशिश कर रहे थे.

गाजा में हालात संजीदा

5 लोगों की मौत उस समय वक्त हुई जब वे गाज़ा ह्यूमैनिटेरियन फाउंडेशन से जुड़ी जगहों के बाहर मौजूद थे. यह संस्था हाल ही में बनाई गई है और इसमें इस्राइल और अमेरिका की भूमिका मानी जा रही है. वहीं, 33 अन्य लोग गाज़ा पट्टी के अलग-अलग इलाकों में मदद के ट्रकों का इंतज़ार करते हुए मारे गए.

बुधवार रात और गुरुवार सुबह हमला

बुधवार रात और गुरुवार सुबह गाज़ा में कई इलाकों में हवाई हमले हुए हैं, जिनमें दर्जनों लोगों की जान गई है. 15 लोगों की मौत उस हमले में हुई जो मुवासी इलाके में तंबूओं पर हुआ, जहां विस्थापित लोग शरण लिए हुए हैं. एर दूसरा हमला गाज़ा सिटी के एक स्कूल पर हुआ, जहां शरणार्थी रह रहे थे.

गाजा की हेल्थ मिनिस्ट्री ने कहा है कि अब तक गाज़ा में मरने वालों की तादाद 57,000 से ज़्यादा हो चुकी है. इसमें से 223 लोग ऐसे हैं जो लापता हैं और उन्हें मृत घोषित कर दिया गया है. मंत्रालय ने कहा कि मरने वालों में आधे से ज़्यादा महिलाएं और बच्चे हैं.

ये मौतें ऐसे वक्त पर हुई हैं जब इस्राइल और हमास के बीच सीजफायर को लेकर बातचीत धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है. यह जंग 21 महीनों से चल रही है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि इस्राइल 60 दिनों के सीजफायर के लिए तैयार हो गया है और उन्होंने हमास से अपील की कि वह इस प्रस्ताव को स्वीकार कर ले, इससे पहले कि हालात और बिगड़ जाएं.

लेकिन हमास ने जवाब में यह साफ किया कि वह तब तक कोई समझौता नहीं करेगा जब तक युद्ध पूरी तरह से खत्म नहीं होता. इससे समझौते की संभावना पर संदेह पैदा हो गया है. 

Trending news

;