Gaza News: टैंट में बैठा था 3 साल का बच्चा, इजराइली सैनिकों ने मारी पीठ पर गोली
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2795512

Gaza News: टैंट में बैठा था 3 साल का बच्चा, इजराइली सैनिकों ने मारी पीठ पर गोली

Gaza News: गाजा में साउथ इलाके में इजराइली सैनिकों ने एक तीन साल के बच्चे के गोली मार दी. वह टैंट में बैठा था, तभी एक गोली आकर उसके कमर पर लगी. मरने वाले बच्चे का नाम आमिर था.

Gaza News: टैंट में बैठा था 3 साल का बच्चा, इजराइली सैनिकों ने मारी पीठ पर गोली

Gaza News: गाजा में इजराइल जितनी क्रूरता कर रहा है उससे सब वाकिफ हैं. छोटे बच्चों से लेकर बूढ़ों तक उसकी गोली का सब निशाना बन रहे हैं. अभी हाल ही में इजराइली सैनिकों ने 3 साल के बच्चे को गोली मारी है. जिससे पूरा गाजा और ज्यादा सिहर गया है. मरने वाले बच्चे का नाम आमिर था.

गाजा में तीन साल के बच्चे की हत्या

अबू शालूफ अपने तीन साल के बेटे आमिर के चेहरे और बालों पर हाथ फेरते हुए कहती है कि उसकी क्या गलती थी. तभी एक आदमी ने अचानक उस सफेद बॉडी बैग को बंद कर दिया जिसमें आमिर की लाश रखी थी. उसी मां कहती है,"आमिर, मेरे लाल, मेरे जान!"

स्थानीय सिविल डिफेंस एजेंसी के मुताबिक, मंगलवार को गाज़ा के साउथ हिस्से में इजरायली सेना की कार्रवाई में कम से कम 9 लोग मारे गए हैं. यह जंग अक्टूबर 2023 में हमास के हमले के बाद शुरू हुई थी और अब 20 महीने से ज्यादा समय बीत चुका है.

जवाब देने से पीछे हटा इजराइल

जब एएफपी ने आमिर की मौत पर इजरायली सेना से टिप्पणी मांगी, तो कोई जवाब नहीं मिला. आमिर का बड़ा भाई, किशोर उम्र का अहमद अबू शालूफ रोते हुए बोला, "मुझसे यह सहा नहीं जा रहा."

टैंट में बैठा था और पीठ में मार दी गई गोली

एक और भाई, मोहम्मद अबू शालूफ ने कहा, "उसने क्या गलती की थी? एक मासूम बच्चा, जो बस अपने टेंट में बैठा था, और उसे पीठ में गोली मार दी गई." मोहम्मद ने बताया कि वह जब वापस टेंट में आया तो देखा कि आमिर की पीठ में गोली लगी थी. अब यह टेंट ही उनका घर बन चुका है, जो खान यूनिस के पास अल-मवासी के इलाके में स्थित है, जहां हजारों विस्थापित फिलिस्तीनी अब टेंटों में रह रहे हैं.

इस बात को कोई नहीं नकार पाएगा, इजराइल के हमलों में हमास से ज्यादा आम नागरिकों को नुकसान हो रहा है. इस लंबे युद्ध ने गाज़ा में बेहद खराब हालात पैदा कर दिए हैं. संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी दी है कि गाजा की पूरी आबादी भुखमरी के खतरे में है.

Trending news

;