Gaza: जुमा के दिन 62 हत्याएं, GHF आने के बाद मौतों में 190 फीसद का इजाफा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2818927

Gaza: जुमा के दिन 62 हत्याएं, GHF आने के बाद मौतों में 190 फीसद का इजाफा

Gaza News: इजराइल और हमास में जंग जारी है, लेकिन आम लोग इसकी भेट चढ़ रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक जुमा के दिन 62 लोगों की इजराइली सैनिकों के लिए हत्याएं की गई हैं. पूरी खबर पढ़ें.

Gaza: जुमा के दिन 62 हत्याएं, GHF आने के बाद मौतों में 190 फीसद का इजाफा

Gaza News: गाजा की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने कहा कि इजरायली सेना ने शुक्रवार को कम से कम 62 फिलिस्तीनी लोगों को मार डाला, बताया जा रहा है कि इनमें से 10 लोग ऐसे थे जो खाना लेने के लिए कतार में लगे हुए थे.

गाजा में इजराइल का नरसंहार

यह घटना उन कई घटनाओं में से एक है, जो गाजा में मदद करने वाले सेंटर्स के पास हुई हैं, जहां अब अमेरिका और इजरायल समर्थित गाजा ह्यूमैनिटेरियन फाउंडेशन (GHF) ने पारंपरिक मानवीय संगठनों की जगह ले ली है.

इजराइली सेना के मुंह में जमी दही

नागरिक सुरक्षा प्रवक्ता महमूद बस्साल ने बताया कि शुक्रवार को पूरे गाजा में इजरायली हमलों या गोलीबारी से 62 लोगों की मौत हुई. जब इजरायली सेना से इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि वे इन घटनाओं की जांच कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने इस बात से इनकार किया कि उनके सैनिकों ने केंद्रीय गाजा में गोली चलाई, जहां एक व्यक्ति की मौत हुई थी.

गाजा में कहां-कहां हुई मौतें

बस्साल ने बताया कि साउथ गाजा में GHF के एक सहायता केंद्र के पास 6 लोगों की मौत हुई. वहीं गाजा में एक अलग घटना में 1 व्यक्ति मारा गया, जहां इजरायली सेना ने गोली चलाने से साफ इनकार किया. गाजा सिटी के दक्षिण-पश्चिम में सहायता का इंतज़ार कर रहे 3 और लोग हवाई हमले में मारे गए.

मदद के लिए गए 500 से ज्यादा लोगों की मौतें

गाजा की हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक मई के आखिर से अब तक 500 से ज्यादा लोग सहायता केंद्रों के पास मारे जा चुके हैं. GHF ने दावा किया है कि उसके सहायता केंद्रों के पास कोई भी घातक गोलीबारी नहीं हुई है. डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स (MSF) ने GHF की राहत प्रणाली को मानवता की मदद के नाम पर हो रही हत्या कहा है.

GHF के आने के बाद मौतों में हुई 190 फीसद बढ़ोतरी

MSF ने यह भी बताया कि 8 जून के सप्ताह में, जब GHF ने नेटजारिम कॉरिडोर में केंद्र खोला, पास के देइर अल-बलाह अस्पताल में गोलियों से घायल मरीजों की संख्या में 190% की बढ़ोत्तरी हुई है.

Trending news

;