Gaza News: फ्रांस और ब्रिटेन ने बताया, कैसे होगी गाज़ा में शांति, कर डाली बड़ी अपील
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2836857

Gaza News: फ्रांस और ब्रिटेन ने बताया, कैसे होगी गाज़ा में शांति, कर डाली बड़ी अपील

Gaza News: फ्रांस और ब्रिटेन युनाइटेड तौर पर एक बड़ा कदम उठाने की बात कर रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक दोनों मुल्क चाहते हैं कि फिलिस्तीन को राज्य का दर्जा मिले. पूरी खबर पढ़ने के लिए स्क्रॉल करें.

Gaza News: फ्रांस और ब्रिटेन ने बताया, कैसे होगी गाज़ा में शांति, कर डाली बड़ी अपील

Gaza News: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने लंदन से एक बयान में फ्रांस और ब्रिटेन के जरिए फिलिस्तीनी राज्य को मान्यता देने का आह्वान किया है.दोनों मुमालिक ने मुत्तहिद होकर कहा है कि यही एकमात्र रास्ता है जो इजरायल और फिलिस्तीनियों के बीच शांति कायम कर सकता है.

ऐसे होगी शांति बहाल

उन्होंने ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारर के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन के दौरान यह बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मैं टून-नेशन सॉल्यूशन के मुस्तकबिल में विश्वास करता हूं जो इजरायल को अपने पड़ोसियों के साथ शांति और सुरक्षा से रहने की इजाजत देगा. 

हमें एकजुट करनी होगी आवाज़

मेरा मानना है कि हमें पेरिस, लंदन और दुनिया भर में फिलिस्तीनी राज्य को मान्यता देने और इस राजनीतिक प्रोसेस को शुरू करने के लिए अपनी आवाज एकजुट करनी चाहिए जो अमन का एक रास्ता है. यूक्रेन और रूस में युद्ध के संबंध में, मैक्रों और स्टारर ने गुरुवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर और दबाव बनाने और मास्को पर नए प्रतिबंध लगाने का आह्वान किया ताकि यूक्रेन में युद्धविराम हो सके.

इजराइल और हमास के बीच नहीं रुकने वाली है जंग

बता दें, इजराइल और हमास के बीच जंग रुकने का नाम नहीं ले रही है. सीजफायर पर बातचीत जारी है, हालांकि इससे कोई लाभ होता नहीं दिख रहा है. माना जा राह है कि हमास बंधकों को रिहा करने के लिए तैयार है लेकिन, संगठन का कहना है कि वह हथियार नहीं डालेगा और इस सीजफायर में मुस्तबकिल के परमानेंट सीजफायर पर बातचीत होगी.

हालांकि इजराइल का कहना है कि वह चाहता है कि हमास अपने हथियार डाले इसी बात को लेकर लगातार विवाह हो रहा है और सीजफायर टले जा रहा है.

Trending news

;