Gaza News: गाजा में इजराइल लगातार हमले कर रहा है. अब सेना ने डेर अल बलाह इलाके को खाली करने का आदेश दिया है और साउथ में लोगों को शिफ्ट होने के लिए कहा है. ऐसे में यूएन ने बड़े संकट की वॉर्निंग दी है.
Trending Photos
Gaza News: गाजा के डेइर अल-बलाह इलाके में रह रहे लोगों और विस्थापितों को साउथ की ओर जाने का इजरायली मिलिट्री आदेश ह्यूमेटेरियन कोशिशों को एक और बड़ा झटका है. यह बात संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी OCHA (ऑफिस फॉर द कोऑर्डिनेशन ऑफ ह्यूमैनिटेरियन अफेयर्स) ने रविवार को अपने बयान में कही है.
इजराइल हमेशा से ऐसा ही करता आया है. जिसकी वजह से हजारों लोगों को दिक्कत का सामना होता है. OCHA ने कहा कि गाजा पट्टी में पहले से ही बेहद नाजुक हालात हैं, और इजरायली सेना का यह नया विस्थापन आदेश उन सीमित संसाधनों और राहत सेवाओं को भी बर्बाद कर रहा है जो अब तक लोगों को जिंदा रखने में मदद कर रही थीं.
संयुक्त राष्ट्र एजेंसी ने चेतावनी दी कि इस तरह के फैसले गाजा में जारी मानवीय संकट को और गंभीर बना रहे हैं, जहां लाखों लोग पहले से ही सुरक्षित भोजन, पानी और चिकित्सा सेवाओं के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं.
गौरतलब है कि गाजा में जंग जैसे हालात जारी हैं और लोगों को बार-बार अपनी जगहें छोड़ने पर मजबूर किया जा रहा है. इस हालात में यूनाइटेड नेशंस और अन्य राहत संगठनों के लिए वहां मदद पहुंचाना बेहद मुश्किल हो गया है. UN ने इजरायली सेना से अपील की है कि वह मानवीय कानूनों का पालन करे और आम नागरिकों की सुरक्षा और राहत कार्यों को प्राथमिकता दें.
गाजा में हालात एकदम नाजुक बने हुए हैं. लोगों को खाना पानी और दवाइयों की भारी किल्लत है. इजराइल और अमेरिका समर्थित जीएचएफ लोगों को खाना देने का काम कर रही है. लेकिन, कई मामले ऐसे सामने आ रहे हैं जिनमें यहां खाना लेने आए लोगों को निशाना बनाया जा रहा है.