Gaza: नेतन्याहू के अमेरिका जाने से पहले गाजा में ऑपरेशन तेज, मर रहे आम लोग
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2823296

Gaza: नेतन्याहू के अमेरिका जाने से पहले गाजा में ऑपरेशन तेज, मर रहे आम लोग

Gaza: गाजा में हालात संजीदा बनी हुई है. नेतन्याहू के अमेरिका की विजिट से पहले इजराइल डिफेंस फोर्स ने अपने ऑपरेशन तेज कर दिए हैं. पूरी खबर पढ़ने के लिए स्क्रॉल करें.

Gaza: नेतन्याहू के अमेरिका जाने से पहले गाजा में ऑपरेशन तेज, मर रहे आम लोग

Gaza: इज़राइल की सेना ने मंगलवार को कहा कि उसने गाज़ा में अपने ऑपरेशन को और बढ़ा दिया है, जहां स्थानीय लोगों ने तेज़ गोलीबारी और बमबारी की खबर दी है. यह सब उस समय हो रहा है जब इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की अमेरिका यात्रा तय है.

गाजा में हालात संजीदा

ये तेज़ हमले ऐसे वक्त पर हो रहे हैं जब कई देशों की ओर से सीज़फायर की मांग तेज़ हो गई है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, जिनसे नेतन्याहू की अगले हफ्ते मुलाकात तय है, उन्होंने भी इज़राइल से युद्ध रोकने और गाज़ा में बचे बंधकों को वापस लाने के लिए नया समझौता करने की अपील की है.

गाजा की सिविल डिफेंस एजेंसी ने दी जानकारी

गाज़ा की सिविल डिफेंस एजेंसी ने बताया कि मंगलवार को इज़राइली हमलों में कम से कम 20 लोगों की मौत हुई. उत्तरी और दक्षिणी गाज़ा में घातक हमलों की खबरों पर इज़राइली सेना ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि वह हमास की सैन्य ताकत को खत्म करने के लिए कार्रवाई कर रही है.

गाजा में सीजफायर की उम्मीद

गाजा में सीजफायर की उम्मीद जागी है, डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि इजराइल ने 60 दिनों के सीजफायर पर हामी भर दी है, अब उन्होंने हमास से कहा है कि वह इस बारे में विचार करे. सोमवार को ही गाजा में अलग-अलग जगहों पर हुए हमलों में 90 लोगों की मौत हुई है. वहीं इजराइल सेना ने कबूल किया है कि जवानों ने आम नागरिकों पर फायरिंग की थी. जिसमें कई लोगों की मौत हुई थी. ये लोग खाना लेने के लिए गए थे. इसी दौरान गोलाबारी हुई.

Trending news

;