Israel - Iran जंग से परेशान हैं अलीगढ़ के कारोबारी, रद्द किये जा रहे इस प्रोडक्ट के करोड़ों के आर्डर
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2810056

Israel - Iran जंग से परेशान हैं अलीगढ़ के कारोबारी, रद्द किये जा रहे इस प्रोडक्ट के करोड़ों के आर्डर

Israel Iran Conflict: इजराइल और ईरान के बीच लगातार टेंशन जारी है. लेकिन, इसका असर उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के कारोबारियों पर पड़ रहा है. आखिर ऐसा क्यों है,आइये जानते हैं पूरी डिटेल

Israel - Iran जंग से परेशान हैं अलीगढ़ के कारोबारी, रद्द किये जा रहे इस प्रोडक्ट के करोड़ों के आर्डर

Israel Iran Conflict: इजरायल और ईरान के बीच चल रहे तनाव का असर अलीगढ़ के मीट निर्यात कारोबार पर भी साफ दिखाई दे रहा है. पिछले तीन दिनों में अलीगढ़ से ईरान को होने वाले करीब 50 करोड़ रुपये के मीट के एक्सपोर्ट ऑर्डर रद्द हो गए हैं, जिससे स्थानीय मीट कारोबारी समुदाय में चिंता की स्थिति पैदा हो गई है.

अलीगढ़ से मांस निर्यात

गौरतलब है कि अलीगढ़ दुनियाभर में करीब 7200 करोड़ रुपये का मांस निर्यात करता है, जिसमें अकेले ईरान सालाना 500 करोड़ रुपये का मांस लेता है. लेकिन हाल के दिनों में इजरायल-ईरान तनाव के कारण न सिर्फ नए ऑर्डर मिलना बंद हो गए हैं, बल्कि मौजूदा निर्यातक भी ईरान से हाथ खींचकर दूसरे देशों का रुख कर रहे हैं.

बिजनेस करने में काफी दिक्कतें

व्यापारी मौजूदा स्थिति पर कड़ी नज़र रखे हुए हैं और जल्द ही सामान्य स्थिति बहाल होने की दुआ कर रहे हैं. अलीगढ़ ईरान और दूसरे खाड़ी देशों को हार्डवेयर के साथ-साथ मांस का निर्यात भी करता है. जब ऐसा तनाव होता है, तो व्यापार मार्ग प्रभावित होते हैं और बिजनेस करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

अलीगढ़ पर पड़ेगा भारी असर

अख़बार से बात करते हुए जीएम अल-दुआ परवेज़ ख़ान ने कहा कि अभी असर शुरुआती स्तर पर है, लेकिन अगर यही हालात रहे तो व्यापारियों की मुश्किलें बढ़नी तय हैं. अलीगढ़ से सिर्फ़ मीट ही नहीं बल्कि बड़ी मात्रा में हार्डवेयर का निर्यात भी होता है, जिस पर भी इस तनाव का असर पड़ना तय है.

गौरतलब है कि मीट निर्यातक फिलहाल हालात सामान्य होने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन बढ़ते अंतरराष्ट्रीय तनाव ने अलीगढ़ के निर्यात उद्योग के लिए नया खतरा पैदा कर दिया है. बता दें, 13 जून को इजराइल ने ईरान पर हमला किया था. इस हमले में न्यूक्लियर साइट्स, साइंटिस्ट और सेना के अधिकारियों को निशाना बनाया गया था. जिसके बाद ईरान ने भी जवाब देना शुरू किया था.

Trending news

;