J&K pro Palestine Rally: जम्मू-कश्मीर में फिलिस्तीन के समर्थन में रैली हुई है. जिसके बाद पुलिस ने ऑर्गनाइजर्स के खिलाफ एक्शन लिया है. आरोप है कि इस रैली में आपत्तिजनक नारे लगाए गए.
Trending Photos
J&K pro Palestine Rally: जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में एक जुलूस के ऑर्गनाइजर्स और हिस्सा लेने वालों के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगाकर कानून-व्यवस्था के हालात पैदा करने के आरोप में शुक्रवार को मामला दर्ज किया गया है. आरोप है कि ऑर्गनाइजर्स ने फिलिस्तीन के समर्थन में रैली निकाली थी और इसी दौरान आपत्तिजनक नारे लगाए गए.
एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सेंट्रल कश्मीर जिले के बीरवाह के सोनपाह गांव में यौम-ए-कुद्स जुलूस के ऑर्गनाइजर्स और हिस्सा लेने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. यौम-ए-कुद्स या कुद्स दिवस, जिसे आधिकारिक तौर पर इंटरनेशनल कुद्स दिवस के तौर पर भी जाना जाता है. इसे रमजान के आखिरी महीने में मनाया जाता है जिसका मकसद फिलिस्तीनियों के प्रति समर्थन जाहिर करना है.
पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि जुलूस के दौरान आयोजकों के निर्देश पर बड़ी भीड़ इकट्ठा हुई और आपत्तिजनक नारे लगाए. उन्होंने कहा कि नारेबाजी करके आयोजकों ने कथित तौर पर कानून-व्यवस्था की स्थिति पैदा करने की कोशिश की और सोनपाह-बीरवाह रास्ते को रोक दिया गया. जिससे जनता को दिक्कत का सामना करना पड़ा.
À l’occasion de la Journée internationale de Qods, les gens ont participé à un rassemblement de masse à Budgam, au Cachemire, en solidarité avec la Palestine pic.twitter.com/hDkQpEh4M7
— Press TV Français (@fr_presstv) March 28, 2025
सोशल मीडिया पर इस रैली का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें लोगों ने हाथों में फिलिस्तीन का झंडा पकड़ा हुआ है और इसके साथ ही अल अक्सा मस्जिद की कट आउट भी लिया हुआ है. दिसमें लिखा है, लब्बैक या फिलिस्तीन.
प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है और बीरवाह थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 126(2) और 189(6) के तहत मामला दर्ज किया है. उन्होंने बताया कि आगे की जांच जारी है और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ जरूरी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने नागरिकों से गुजारिश की है कि वह शांति बनाए रखें और ऐसी किसी एक्टिविटी में शामिल न हों जिसकी वजह से पब्लिक ऑर्डर में दिक्कत पेश आए.