Sambhal की शाही मस्जिद में नमाज पर रोक की उठी मांग; हिंदू नेता बोले, पूजा की मिले इजाजत
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2670892

Sambhal की शाही मस्जिद में नमाज पर रोक की उठी मांग; हिंदू नेता बोले, पूजा की मिले इजाजत

Sambhal News: संभल की जामा मस्जिद में नमाज पर रोक लगाने की मांग उठने लगी है. हिंदू नेता की तरफ से मांग की गई है कि मस्जिद में नमाज पढ़ने पर रोक लगाई जाए.

Sambhal की शाही मस्जिद में नमाज पर रोक की उठी मांग; हिंदू नेता बोले, पूजा की मिले इजाजत

Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद को लेकर चल रहा विवाद दिन-ब-दिन नया रूप लेता जा रहा है. अब हिंदू समुदाय के नेताओं ने इस मस्जिद में नमाज अदा करने पर आपत्ति जताई है और मांग की है कि नमाज अदा करना तुरंत बंद किया जाए. इतना ही नहीं, जामिया मस्जिद के बोर्ड को हटाने और परिसर के अंदर पूजा की इजाजत देने के अलावा हरिहर मंदिर का बोर्ड लगाने की भी मांग की गई है.

हरिहर मंदिर मामले में याचिकाकर्ता थिमनाथ तीर्थ के महंतबल योगी दीना नाथ अपनी मांगों को लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने जामा मस्जिद का जिक्र करते हुए नमाज बंद करने की मांग की. 

हिंदुओं को मिले इजाजत

लीडर्स ने यह भी कहा गया है कि हिंदुओं को वहां पूजा करने की इजाजत दी जानी चाहिए. इस मामले में एक डेलिगेशन ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को संबोधित कर एसडीएम को प्रार्थना पत्र सौंपा है. 

क्या है दीनानाथ का कहना ?

चैमनाथ तीर्थ के महंतबल योगी दीना नाथ का कहना है कि संभल जामा मस्जिद में नमाज नहीं पढ़ी जानी चाहिए. ऐसा इसलिए है क्योंकि हम पूजा नहीं कर सकते, तो प्रार्थना की इजाजत कैसे दी जा सकती है? उन्होंने मंदिर से संबंधित हाईकोर्ट में चल रहे मामले को जल्द से जल्द सुलझाने की दिशा में ठोस कदम उठाने की भी मांग की है. उन्होंने कहा कि जब तक कोर्ट का अंतिम फैसला नहीं आ जाता तब तक हिंदू समुदाय को भी वहां पूजा करने का अधिकार दिया जाना चाहिए.

हिंदुओं को मिलना चाहिए अधिकार

उन्होंने अधिकारियों से सांप्रदायिक सौहार्द सुनिश्चित करने की भी गुजारिश की है. दीनानाथ ने कहा, "अदालत ने हिंदू पक्ष और से पेश सबूतों को कबूल कर लिया है. जिसके आधार पर प्राचीन संरचना को विवादित घोषित किया गया है. ऐसे में चल रही नमाज़ की कार्यवाही बंद होनी चाहिए और हिंदुओं को पूजा का अधिकार दिया जाना चाहिए."

Trending news

;