नफीसा के हनीट्रैप में फंसकर देशद्रोही बना तुफैल; पंजाब-नेपाल के रास्ते भेज चुका है गिफ्ट
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2770306

नफीसा के हनीट्रैप में फंसकर देशद्रोही बना तुफैल; पंजाब-नेपाल के रास्ते भेज चुका है गिफ्ट

Pakistani Spy in UP: बीते कुछ दिनों सुरक्षा एजेंसियों ने उत्तर प्रदेश तीन पाकिस्तानी जासूसों को गिरफ्तार कर चुकी है. मार्च में एटीएस ने फिरोजाबाद के हजरतपुर की आर्डिनेंस फैक्ट्री में चार्जमैन के पद पर तैनात रविंद्र को और हालिया दिनों मुरादाबाद से शहजाद को पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया. इसी तरह कल वाराणसी से भी एक पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार किया गया है. 

पाकिस्तानी जासूस ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे
पाकिस्तानी जासूस ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे

Pakistani Spy in Varanasi: उत्तर प्रदेश एटीएस ने मंगलवार (22 मई) को वाराणसी से पाकिस्तानी जासूस तुफैल को गिरफ्तार किया है. तुफैल ने पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, नफीसा के हनीट्रैप में फंस कर तुफैल पाकिस्तानी जासूस बन गया. नफीसा का पति पाकिस्तानी सेना में नौकरी करता है. 

तुफैल सोशल मीडिया के नफीसा के संपर्क में आया था और उसने तुफैल को भावनात्मक और धार्मिक संवाद के जरिये अपने जांल में फंसा लिया था. इस दौरान नफीसा, तुफैल को बहलाकर व्हाट्सऐप ग्रुप, फेसबुक और अन्य माध्यमों से भारत की संवेदनशील सूचनाएं मंगवाती थी. नफीसा के जाल में फंसकर तुफैल बिना सोचे समझे भारत विरोधी सरगर्मियों में शामिल हो गया. 

नफीसा को दो बार भेज चुका है गिफ्ट

नफीसा, पाकिस्तान के फैसलाबाद में रहती है. नफीसा के कहने पर ही तुफैल पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी संगठन 'तहरीक-ए-लब्बैक' के नेता मौलाना शाद रिजवी की वीडियो और संदेश व्हाट्सऐप ग्रुप में शेयर करता था. दावा है कि वह गजवा-ए-हिंद, बाबरी मस्जिद का बदला लेने और भारत में शरीयत लागू करने जैसे कट्टरपंथी संदेशों को प्रचारित करता था. इस दौरान तुफैल ने नफीसा को दो बार तोहफे भी पहुंचाये थे. पहली तुफैल ने नेपाल के रास्ते और दूसरी बार पंजाब के रास्ते तोहफा भिजवाया था. 

तुफैल के खिलाफ फूटा गुस्सा

दूसरी तरफ अब तुफैल के खिलाफ वाराणसी में विरोध शुरु हो गया है. तुफैल के पड़ोसियों ने उसकी तस्वीरों को जलाकर विरोध किया और सराकर से सख्त कार्रवाई की मांग की. प्रदर्शन में शामिल स्थानीय लोगों ने मांग की कि तुफैल पर देश के खिलाफ गद्दारी करने के लिए उसके घर पर बुलडोजर चलना चाहिए.   

बता दें,कल गुरुवार (22  मई) को एटीएस की टीम ने आदमपुर थाना क्षेत्र के हनुमान फाटक में रहने वाले तुफैल को गिरफ्तार कर लिया है. तुफैल पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने और भारत की खुफिया जानकारी आईएसआई को भेजने का आरोप है. तुफैल वाराणसी समेत देश के महत्वपूर्ण जगहों की वीडियो पाकिस्तान को मुहैया कराए हैं. 

ये भी पढ़ें: अकेला मुसलमान, खुद देता है अज़ान और पढ़ता है नमाज़; बोला, हिंदू पड़ोसियों ने मुझे हमेशा दिया प्यार

 

 

Trending news

;