HAJJ 2025: सऊदी अरब में मौजूद तकरीबन 99 इंडोनेशियाई हाजी निमोनिया से संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से एक की मौत भी हो गई है. इंडोनेशिया हज स्वास्थ्य केंद्र के प्रमुख ने 47 डिग्री सेल्यिस की गर्मी, थकान, भीड़भाड़ और कुछ स्वास्थ्य समस्याओं को बढ़ते निमोनिया संक्रमण का कारण बताया है. साथ ही हाजियों से सावधानी बरतने के लिए कहा है.
Trending Photos
HAJJ 2025: दुनियाभर से तकरीबन फ्लाइट सऊदी अरब के लिए रवाना हो चुकी है. दुनिया के हर कोने से लोग हज के लिए मक्का पहुंचे हैं, जो खुशी के साथ-साथ खतरे की भी खबर है. दराअसल इंडोनेशिया के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि सऊदी अरब में 99 इंडोनेशियाई हज यात्री निमोनिया के शिकार हो गए हैं, जिसमें एक की मौत भी हो गई है.
इंडोनेशिया के स्वास्थय मंत्रालय ने इन आकड़ों को जारी करने के साथ चेतावनी भी दी है. मंत्रालय ने कहा है कि इन मामलों पर जल्द ध्यान देने की जरुरत है, वरना आगे के पैदा होने वाली मुश्किलों को रोका जा सकें. इन हालातों को देखते हुए हज स्वास्थ्य केंद्र के प्रमुख लिलीक मारहेन्ड्रो सुसीलो ने 22 मई को कहा, "इंडोनेशियाई हज यात्रियों में बढ़ते निमोनिया के मामलों पर ध्यान देने की जरूरत है. अगर इसका जल्द और सही तरीके से इलाज नहीं किया गया तो हालात और ज्यादा खराब हो सकते हैं."
थकान और ग्रमी निमोनिया का कारण
समाचार सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक निमोनिया से संक्रमित इंडोनेशियाई हज यात्रियों का सऊदी अरब के मक्का और मदीना के हॉस्पिटल में देखभाल किया जा रहा है. इंडोनेशिया हज स्वास्थ्य केंद्र के प्रमुख ने 47 डिग्री सेल्यिस की गर्मी, थकान, भीड़भाड़ और कुछ स्वास्थ्य समस्याओं को बढ़ते निमोनिया संक्रमण का कारण बताया है.
हाजियों को दी हिदायत
लिलीक ने हज यात्रियों से सावधानी बरतने के लिए कहा है. उन्होंने हाजियों को मास्क पहनने, हाथ धोने, हाइड्रेट रहने और स्वास्थ्य संबंधित परेशानी होने पर दवाइयां लेने की हिदायत दी है. इसके साथ ही उन्होंने हाजियों को धुम्रपान से दूर रहने और बीमारी की खबर जल्द देने की बात भी कही है, ताकि सुचारू और सुरक्षित हज मुकम्मल किया जा सकें.
सऊदी अरब में स्थित इंडोनेशिया स्वास्थ्य मंत्रालय के 20 मई तक जारी रिपोर्ट के मुताबिक इंडोनेशियाई हाजी अलग-अलग क्षेत्रों में फैले हुए हैं.