इजराइल से बदला लेने को ईरान तैयार; खामेनेई ने बदले सेना के सूरमा, इन्हें बनाया गया नया कमांडर!
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2800842

इजराइल से बदला लेने को ईरान तैयार; खामेनेई ने बदले सेना के सूरमा, इन्हें बनाया गया नया कमांडर!

Iran Israel War Update: शनिवार को दूसरे दिन भी इजराइल ने ईरान में कई जगहों पर हमले किए. इससे पहले शुक्रवार को तेहरान पर हुए हमले में ईरानी सेना के कई शीर्ष अधिकारी मारे गए थे. इजराइल के खिलाफ हमले तेज करने के लिए ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह खामेनेई ने सेना के शीर्ष पदों पर नियुक्ति की है, जानें डीटेल?

 

ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह खामेनेई- फाइल फोटो
ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह खामेनेई- फाइल फोटो

Iran News Today: इजरायल के हालिया हवाई हमलों में ईरानी सेना की शीर्ष लीडरशिप को भारी नुकसान पहुंचा है. इन हमलों में ईरान के कई अहम कमांडर मारे गए हैं. इजराइल को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई ने शनिवार (14 जून) को देश की सेना में कई बड़े बदलाव करते हुए नए कमांडरों की नियुक्ति का ऐलान किया है.

ईरानी सरकारी मीडिया आउटलेट आईआरएनए (IRNA) ने इस बात की पुष्टि की है कि अयातुल्लाह अली खामेनेई ने मेजर जनरल अमीर हातमी को इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान की सेना का नया मुख्य कमांडर नियुक्त किया है. हातमी, साल 2013 से 2021 तक ईरान के रक्षा मंत्री रह चुके हैं, अब मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव के इस दौर में वह एक महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे.

नए एयरोस्पेस चीफ की भी नियुक्ति

इसी तरह अयातुल्लाह अली खामेनेई ने इजराइली हमले में मारे गए इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) एयरोस्पेस फोर्स के नए चीफ की भी नियुक्ति की है. ईरानी न्यूज एजेंसी मेहर के मुताबिक, आमीर अली हाजीजादेह की जगह माजिद मौसवी को नया कमांडर बनाया गया है. आमीर अली हाजीजादेह शुक्रवार को हुए इजराइली हमले में मारे गए शीर्ष अधिकारियों में से एक थे. 

वह 2009 से आईआरजीसी-एयरोस्पेस फोर्स के कमांडर थे और उन्हें ईरान की मिसाइल और ड्रोन क्षमताओं को बढ़ाने का श्रेय दिया जाता है. इजराइली हमलों में हाजीजादेह के साथ 9 परमाणु वैज्ञानिक और 20 से ज्यादा अन्य ईरानी कमांडरों की भी मौत हुई थी.

सशस्त्र बलों के नए चीफ ऑफ स्टाफ

ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई ने अपने ऑफिशियल ऑर्डर में मेजर जनरल सैय्यद अब्दुलरहीम मौसवी को सशस्त्र बलों का नया चीफ ऑफ स्टाफ (CSAF) भी नियुक्त किया है. मौसवी ने जनरल मोहम्मद होसैन बाघेरी की जगह ली है. ईरानी अधिकारियों के मुताबिक, " यह नियुक्ति दुष्ट यहूदी शासन के हाथों मोहम्मद होसैन बाघेरी की हत्या के बाद की गई है. खामेनेई ने अपने आदेश में मौसवी के समर्पण, क्षमता और अनुभव की सराहना करते हुए उनसे "परिवर्तनकारी और क्रांतिकारी दृष्टिकोण" के साथ नेतृत्व करने का आग्रह किया.

IRGC को मिला नया कमांडर-इन-चीफ

इजराइली हमलों में लेफ्टिनेंट जनरल होसैन सलामी की मौत के बाद मेजर जनरल मोहम्मद पाकपुर को इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) का नया कमांडर-इन-चीफ नियुक्त किया गया है. अयातुल्लाह अली खामेनेई ने घोषणा की कि पाकपुर की सराहनीय सेवाओं और मूल्यवान अनुभव को देखते हुए उन्हें यह पद सौंपा गया है.

इसके अलावा लेफ्टिनेंट जनरल घोलामाली रशीद की हत्या के बाद मेजर जनरल अली शादमानी को खतम अल-अनबिया (PBUH) केंद्रीय मुख्यालय का कमांडर नियुक्त किया गया है. ये सभी प्रमुख बदलाव इजरायल के 'ऑपरेशन राइजिंग लॉयन' हवाई हमलों के बाद हुए हैं, जिनमें ईरान के कई शीर्ष सैन्य अधिकारी मारे गए थे. इन नियुक्तियों से ईरान ने स्पष्ट संकेत दिया है कि वह अपने सैन्य ढांचे को मजबूत कर क्षेत्रीय तनाव के बीच अपनी स्थिति को बनाए रखने के लिए तैयार है.

ये भी पढ़ें: बाराबंकी के 'हिंदी' ने ईरान में ला दी क्रांति, जानें- सुप्रीम लीडर खुमैनी का भारत से कनेक्शन?

 

Trending news

;