Nahid Islam: पहले गिराई हसीना की सरकार; अब यूनुस सरकार में मंत्री के पद से दिया इस्तीफ़ा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2660736

Nahid Islam: पहले गिराई हसीना की सरकार; अब यूनुस सरकार में मंत्री के पद से दिया इस्तीफ़ा

Nahid Islam Resigns: बांग्लादेश के अंतरिम सरकार में प्रमुख सलाहकार नाहिद इस्लाम ने ज़मीनी आन्दोलन और नई सियासी पार्टी के गठन के लिए सरकार में अपने मंत्री ओहदे से इस्तीफा दे दिया है. 

प्रमुख सलाहकार नाहिद इस्लाम
प्रमुख सलाहकार नाहिद इस्लाम

Nahid Islam Resigns: बांग्लादेश अंतरिम सरकार के सूचना सलाहकार और स्टूडेंट्स मूवमेंट्स के अहम् नेताओं में से एक, नाहिद इस्लाम ने मंगलवार को कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है. नाहिद इस्लाम सूचना- प्रसारण, डाक और दूरसंचार के दो विभागों के मंत्री थे. नाहिद इस्लाम ने कहा, "वह लोकतांत्रिक तब्दीली के लिए लोगों की उमीदों को पूरा करने के लिए काम करना चाहते थे, और इसलिए उन्होंने सलाहकार के तौर पर अपने ओहदे से इस्तीफा दे दिया है.  नाहिद इस्लाम ने ये कदम पिछले साल जुलाई में विद्रोही छात्र कार्यकर्ताओं द्वारा एक नई राजनीतिक पार्टी के गठन के ठीक पहले उठाया है.  हालांकि, नाहिद इस्लाम के दो अन्य साथी, महफूज आलम और आसिफ महमूद सलाहकार के रूप में अभी सरकार में बने रहेंगे.  

नई सियासी पार्टी का होना बेहद ज़रूरी हो गया है: इस्लाम
मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस को अपना इस्तीफ़ा सौंपने के बाद मीडिया ब्रीफिंग में इस्लाम ने कहा, "मुल्क में मौजूदा हालात को देखते हुए, एक नई सियासी पार्टी का होना बेहद ज़रूरी हो गया है. मैंने जन विद्रोह को मजबूत करने के लिए सड़कों पर रहने के लिए सलाहकार परिषद से इस्तीफा दे दिया है." शेख हसीना की रहनुमाई वाली अवामी लीग सरकार को गिराने वाले जुलाई विद्रोह के प्रमुख समन्वयकों में से एक, नाहिद इस्लाम ने कहा कि सरकार में रहने के बजाये सड़क पर उनकी भूमिका ज्यादा ज़रूरी है.  इस्लाम ने कहा, "सरकार में छात्र सलाहकार न्याय और सुधार के उन वादों को लागू करने में सक्रिय रहेंगे, जिनके लिए सरकार प्रतिबद्ध है." यूनुस ने पहले कहा था कि उन्होंने छात्र आंदोलन के नेतृत्व वाली पार्टी को प्रोत्साहित किया है, क्योंकि वे देश के लिए अपना खून बहाने के लिए तैयार हैं.

हसीना सरकार गिराने में निभाई थी ख़ास भूमिका 
नाहिद इस्लाम ने भेदभाव विरोधी छात्र आंदोलन का पिछले साल 5 अगस्त को नेतृत्व किया था, जिसने लंबे अरसे से प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार को गिरा दिया. तीन दिन बाद, यूनुस ने अंतरिम सरकार का कार्यभार संभाला था. नाहिद इस्लाम आंदोलन के उन तीन ख़ास लोगों में से एक थे, जिन्हें सलाहकार परिषद में शामिल किया गया था. उन्होंने मंच और उसके सहयोगी जातीय नागरिक समिति से इस्तीफा दे दिया, जिसका नेतृत्व छात्रों द्वारा किया जाता रहा है. अब ये लोग नई राजनीतिक पार्टी बनाने के की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन इसका नाम अभी घोषित नहीं किया गया है. नाहिद इस्लाम के नए राजनीतिक दल में इसके शीर्ष नेता के तौर पर शामिल होने की संभावना है.

इस महीने की शुरुआत में संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि पिछली सरकार प्रदर्शनकारियों को बेरहमी से कुचलना चाहती थी, लेकिन उसके सत्ता से हटने के बाद भी जवाबी हिंसा जारी रही है, जबकि 15 जुलाई से 15 अगस्त के बीच हिंसा में 1400 लोग मारे गए थे.

 मुस्लिम माइनॉरिटी की ऐसी ही खबरों के लिए विजिट करें https://zeenews.india.com/hindi/zeesalaam

Trending news

;