France Palestine को देगा आज़ाद राज्य का दर्जा, राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का बड़ा ऐलान
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2713258

France Palestine को देगा आज़ाद राज्य का दर्जा, राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का बड़ा ऐलान

France on Palestine: फ्रांस फिलिस्तीन को आजाद मुल्क का दर्जा देने वाला है. इस बात का ऐलान राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने किया है. बदले में मिडिल ईस्ट के मुल्क इजराइल को राज्य का दर्जा देंगे.

France Palestine को देगा आज़ाद राज्य का दर्जा, राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का बड़ा ऐलान

France on Palestine: इजराइल गाजा और वेस्ट बैंक में जुल्म कर रहा है और इस सब के बीच फ्रांस ने एक बड़ा फैसला करने का प्लान किया है. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने बुधवार को कहा कि फ्रांस जून के महीने में फिलिस्तीनी राज्य को मान्यता दे सकता है, और बदले में मिडिल ईस्ट के कुछ देश इजरायल राज्य को मान्यता दे सकते हैं.

क्या बोले इमैनुएल मैक्रों ?

फ्रांस 5 टेलीविजन पर एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा, "हमें (फिलिस्तीनी राज्य की) मान्यता की ओर बढ़ना होगा, और इसलिए अगले कुछ महीनों में हम ऐसा करेंगे. मैं यह किसी को खुश करने के लिए नहीं कर रहा हूं. मैं ऐसा इसलिए करूंगा क्योंकि किसी समय यह सही होगा. और, क्योंकि मैं एक सामूहिक गतिशीलता में भी हिस्सा लेना चाहता हूं, जिससे फिलिस्तीन की हिफाजत करने वालों को भी इजरायल को मान्यता देने में सक्षम बनाया जा सके, जो कि उनमें से कई लोग नहीं कर रहे हैं."

150 देश दे चुके हैं मान्यता

बता दें, लगभग 150 देशों ने फिलिस्तीन को एक आजाद राज्य के तौर पर मान्यता दे दी है, लेकिन युनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी और जापान सहित ज्यादातर अहम वेस्टर्न ताकतों ने इसे मान्यता नहीं दी है.

इजराइल को इन राज्यों ने नहीं दी मान्यता

इजरायल को मान्यता न देने वाले देशों में सऊदी अरब, ईरान, इराक, सीरिया और यमन शामिल हैं. मैक्रों ने कहा, "हमारा मकसद जून में सऊदी अरब के साथ इस सम्मेलन की सदारत करना है, जहां हम कई देशों के जरिए इस डायरेक्शन में कदम उठा सकें."

गाजा में मारे जा रहे हैं आम लोग

गाजा में हमास और इजराल के बीच जंग जारी है और इस सब के बीच आम फिलिस्तीनियों की जानें ज्यादा जा रही हैं. बीते रोज ही इजराइल के जरिए किए गए स्ट्राइक में 23 लोगों की जान गई. जिसमें आठ औरतें और आठ बच्चे शामिल थे. इजराइल ने तो यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि हमने हमास के सीनियर कमांडर पर हमला किया था.

Trending news

;